तीस जून तक रहेंगे तीन पांटून पुल
Prayagraj News - प्रयागराज में महाकुम्भ मेला क्षेत्र में पांटून पुलों को हटाने का कार्य इस सप्ताह से शुरू होगा। लोक निर्माण विभाग ने मई तक 28 पांटून पुल हटाने की योजना बनाई है, जबकि त्रिवेणी, महावीर और अक्षयवट पुल 30...
प्रयागराज। महाकुम्भ मेला क्षेत्र में बनाए गए पांटून पुलों को हटाने का कार्य इसी सप्ताह शुरू होने वाला है। जहां चकर्ड प्लेट हटाने की शुरुआत पहले ही हो चुकी थी, वहीं लोक निर्माण विभाग ने मई तक 28 पांटून पुलों को हटाने की योजना बनाई है, लेकिन त्रिवेणी, महावीर और अक्षयवट पांटून पुल को तीस जून तक आवागमन और विभागीय कार्यों के लिए संचालित किया जाता रहेगा। विभाग की ओर से 650 किमी के दायरे में 2.75 लाख चकर्ड प्लेट की रोड और 31 पांटून पुलों का निर्माण किया गया था। विभागीय अधिकारियों ने मेला समाप्त होने के बाद पहले चरण के अंतर्गत मार्च के दूसरे सप्ताह में सेक्टर 11 और 12 से चकर्ड प्लेट हटाने की शुरुआत की थी। अब जबकि होली का त्योहार बीत चुका है तो प्लेट को हटाने का कार्य तेज किया जाएगा। जिससे कि एक-एक करके पांटून पुल को हटाया जा सके।
इसके लिए विभाग के जिन निर्माण खंडों को पुल बनाने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी, उन्हें पुल पर लगे पीपा, साल-स्लीपर सहित अन्य उपकरणों को सुरक्षित निकलवाकर उसे स्टोर में रखने का निर्देश दिया गया है। निर्माण खंड कुम्भ मेला के अधिशाषी अभियंता सुरेंद्र सिंह ने बताया कि चकर्ड प्लेटों को हटाने का कार्य तेजी से कराया जा रहा है। तीन पुलों को अभी रोककर रखा जाएगा। बाकी पांटून पुलों को हटाने का कार्य दो-तीन दिन में शुरू कराया जाएगा। अभियंताओं व कर्मचारियों को सभी उपकरणों का मिलान करने को कहा गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।