राहत: 93 साल की बुजुर्ग कोरोना को हराकर घर लौटीं
कोरोना से डरें नहीं। हौसला बनाए रखें। मधवापुर की 93 साल की बुजुर्ग महिला कोरोना को हराकर घर लौट आई...
प्रयागराज। वरिष्ठ संवाददाता
कोरोना से डरें नहीं। हौसला बनाए रखें। मधवापुर की 93 साल की बुजुर्ग महिला कोरोना को हराकर घर लौट आई हैं। आठ दिन अस्पताल में भर्ती रहने के दौरान उन्होंने धैर्य बनाए रखा और अब ऑक्सीजन लेवल भी ठीक हो गया है। मधवापुर के भोला नाथ बागची ने बताया कि कुछ दिन पहले परिवार के सभी सदस्यों को बुखार और खांसी की समस्या थी। कोरोना जांच में भोला नाथ और उनकी 93 साल की मां लिली बागची पॉजिटिव आ गईं। मां-बेटे दोनों को बेली अस्पताल में भर्ती कराया गया। उस वक्त बुजुर्ग महिला का ऑक्सीजन लेवल घटता जा रहा था। 90 से नीचे आने के बाद भोला नाथ भी घबरा गए लेकिन अस्पताल में इलाज शुरू होने के बाद राहत मिली। आठ दिन अस्पताल में रहने के बाद अब मां-बेटे दोनों निगेटिव आ गए। भोला नाथ ने बताया कि वह घर आ गए हैं। गले में थोड़ी समस्या है। नियमित व्यायाम और गरम पानी से भाप लेने से राहत है। ऑक्सीजन लेवल भी 96 पहुंच गया है। इस कोरोना काल में उनकी मां ने कोरोना को हराया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।