शिक्षा, संस्कृति और समाज पुस्तक का विमोचन
Prayagraj News - प्रयागराज में इलाहाबाद विश्वविद्यालय के शिक्षा शास्त्र विभाग में 'शिक्षा, संस्कृति और समाज: उत्तर पूर्व भारत के दृष्टिकोण' पुस्तक का विमोचन हुआ। इस पुस्तक में उत्तर पूर्व भारत की स्वदेशी ज्ञान...
प्रयागराज। इलाहाबाद विश्वविद्यालय के शिक्षा शास्त्र विभाग में गुरुवार को शिक्षा, संस्कृति और समाज : उत्तर पूर्व भारत के दृष्टिकोण पुस्तक का विमोचन प्रो. धनंजय यादव, प्रो. भारती कौशिक ने किया। पुस्तक का संपादन विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. विवेक सिंह और डॉ. सुमिन प्रकाश ने किया है। यह पुस्तक उत्तर पूर्व भारत के स्वदेशी ज्ञान प्रणालियों, शैक्षिक ढांचों और सामाजिक गतिशीलता का व्यापक विश्लेषण प्रस्तुत करती है। पुस्तक में क्षेत्र के छात्रों और शिक्षकों के अनूठे शैक्षिक अनुभवों पर प्रकाश डाला गया है और यह दिखाया गया है कि कैसे शिक्षा ने समाज में बदलावों को प्रभावित किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।