Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़प्रयागराजRelaxed Rules in Prime Minister Housing Scheme Bring Relief to 8 000 Applicants in Prayagraj

नियम बदले तो आवेदक बढ़ गए आठ हजार

प्रयागराज में प्रधानमंत्री आवास योजना में नियमों में रियायत के कारण 8,000 लोगों ने आवास के लिए आवेदन किया है। अब मासिक आय 15,000 रुपये और दोपहिया वाहन रखने वाले भी आवेदन कर सकते हैं। आवेदनों की...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजThu, 19 Sep 2024 06:05 AM
share Share

प्रयागराज। प्रधानमंत्री आवास के नियम में थोड़ी सी रियायत ने आमजन को बड़ी राहत दी है। जिले में चंद दिनों में आठ हजार लोगों ने आवास के लिए आवदेन कर दिए हैं। आवेदनों की स्क्रीनिंग करने के बाद सूची को ऑनलाइन किया जाएगा। प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए ऐसे गरीब लोगों को एक लाख 20 हजार रुपये की सहायता मुहैया कराई जाती है, जिनके पास जमीन तो हैं, लेकिन मकान नहीं है। अब तक इस योजना के लिए आवेदक की मासिक आय 10 हजार रुपये प्रतिमाह होनी चाहिए थी, लेकिन वाहन नहीं होना चाहिए। पिछले दिनों शासन ने नियम में शिथिलता बरती, जिसके बाद 15 हजार रुपये मासिक आय और दोपहिया वाहन का स्वामी भी आवास के लिए आवेदन कर सकता है। इसके बाद जिले में आठ हजार नए लोगों ने आवेदन किया है। ग्राम्य विकास अभिकरण कार्यालय में करछना, मेजा और हंडिया से सर्वाधिक आवेदन आए हैं। अफसरों का कहना है कि आए आवेदनों की स्क्रीनिंग शुरू कर दी गई है। अब तक की स्क्रीनिंग में लगभग एक हजार आवेदन एकदम सही पाए गए हैं, जबकि अन्य आवेदनों की स्क्रीनिंग की जा रही है। सत्यापन के बाद सबकी सूची को अपलोड कर दिया जाएगा। जिसके बाद खाते में राशि भेजने की प्रक्रिया को तेज किया जाएगा।

पीडी डीआरडीए अशोक कुमार मौर्या का कहना है कि आवेदनों की सूची अपलोड होते ही सभी का नाम जारी कर दिया जाएगा

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें