आधुनिक विधि शिक्षा की चुनौतियों और अवसरों को किया रेखांकित
Prayagraj News - इलाहाबाद विश्वविद्यालय के विधि संकाय में मदन मोहन मालवीय शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत दो सप्ताह का रिफ्रेशर कोर्स शुरू हुआ। डीन डॉ. अंशुमान मिश्र ने अतिथियों का स्वागत किया। शिक्षकों को वैश्विक...
इलाहाबाद विश्वविद्यालय के विधि संकाय में मदन मोहन मालवीय शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत दो सप्ताह के रिफ्रेशर कोर्स का शुभारंभ शुक्रवार को हुआ। डीन विधि डॉ. अंशुमान मिश्र ने अतिथियों का स्वागत किया। प्रो. धनंजय यादव ने तेजी से बदलते शैक्षणिक परिदृश्य में शिक्षकों को सक्षम बनाने में इस प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रमों के महत्व पर जोर दिया। प्रो. साकेत कुशवाहा ने विधि शिक्षा की समाज के ढांचे को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित किया। शिक्षकों से आग्रह किया कि वे अपनी शिक्षण पद्धतियों को वैश्विक रुझानों और चुनौतियों के अनुसार अनुकूलित करें। धर्मशास्त्र राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय जबलपुर के कुलपति प्रो. मनोज कुमार सिन्हा ने आधुनिक विधि शिक्षा की चुनौतियों और अवसरों को रेखांकित किया। डॉ. राहुल श्रीवास्तव ने कार्यक्रम के बारे में विस्तार से बताया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।