कांस्टेबल जीडी में अब 53690 पदों पर होगी भर्ती
Prayagraj News - केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों और असम राइफल्स में कांस्टेबल और राइफलमैन की भर्ती के लिए 2025 में 53,690 पदों की घोषणा की गई है। कर्मचारी चयन आयोग द्वारा पदों की संख्या 39,481 से बढ़कर 53,690 हो गई है। इस...

केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) और एसएसएफ में कांस्टेबल (जीडी), असम राइफल्स में राइफलमैन (जीडी) और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो में सिपाही भर्ती 2025 में 53690 पदों पर चयन होगा। कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) को विभिन्न विभागों से मिली संशोधित सूचना में पदों की संख्या में 14209 का इजाफा हुआ है। आयोग की ओर से पांच सितंबर को जब ऑनलाइन आवेदन शुरू हुए तो उस समय रिक्त पदों की संख्या 39481 थी। पहले पुरुष व महिला के पदों की संख्या क्रमश: 35612 व 3869 थी जो अब बढ़कर क्रमश: 48320 व 5370 हो गई है। सीआईएसएफ के पदों में सर्वाधिक 9,426 की वृद्धि हुई। आवेदन के समय सीआईएसएफ में 7145 रिक्त पद थे जो अब बढ़कर 16571 हो गए हैं। इस भर्ती के लिए देशभर से 5269500 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। उससे पहले 2024 में 47,45,501 अभ्यर्थियों ने फॉर्म भरा था।
पदों का ब्योरा
फोर्स पुरुष महिला योग
बीएसएफ 13880 2491 16371
सीआईएसएफ 14910 1661 16571
सीआरपीएफ 13787 572 14359
एसएसबी 902 0 902
आईटीबीपी 2948 520 3468
असम राइफल्स 1750 115 1865
एसएसएफ 132 0 132
एनसीबी 11 11 22
योग 48320 5370 53690
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।