Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsRecord Number of Air Travelers at Prayagraj Airport During Kumbh Mela

12717 यात्रियों ने एक दिन में किया हवाई सफर

Prayagraj News - कुम्भनगरी में हवाई यात्रियों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। प्रयागराज एयरपोर्ट ने 7 फरवरी को एक दिन में 12717 यात्रियों का नया रिकॉर्ड बनाया। इस दिन 37 विमानों ने लैंड किया और 74 विमानों की आवाजाही...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजSat, 8 Feb 2025 10:32 PM
share Share
Follow Us on
12717 यात्रियों ने एक दिन में किया हवाई सफर

कुम्भनगरी पहुंचने वाले श्रद्धालुओं में हवाई यात्रियों की संख्या लगातार बढ़ रही है। प्रयागराज एयरपोर्ट प्रतिदिन नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। सात फरवरी को 12717 यात्रियों ने एक दिन में हवाई यात्रा करके नया रिकार्ड बनाया है। महाकुम्भ में प्रयागराज एयरपोर्ट से विभिन्न विमानन कंपनियां सेवा दे रही हैं। स्पाइस जेट ने एक फरवरी से पांच शहरों की कनेक्टविटी बढ़ाई। इसके बाद से हवाई यात्रियों की संख्या लगातार बढ़ रही है। सात फरवरी को प्रयागराज एयरपोर्ट पर 37 विमानों ने लैंड किया और इतने ही विमान दूसरे शहरों के लिए उड़ान भरी थी। इस तरह एक दिन में 74 विमानों की आवाजाही हुई। इसके अलावा नॉन शेड्यूल की 19 विमानों से 111 यात्री आए और 18 विमानों से 118 यात्रियों ने उड़ान भरी थी। शेड्यूल विमानों में इंडिगो की सबसे ज्यादा 16, एलाइंस एयर की तीन, अकासा की तीन, स्पाइस जेट की 12 और एयर इंडिया की तीन फ्लाइट शामिल रहा। इन विमानों से प्रयागराज एयरपोर्ट पर 6468 यात्री पहुंचे और 6249 यात्रियों ने हवाई यात्रा के लिए उड़ान भरी। एक दिन में 12717 यात्रियों की आवाजाही का नया रिकॉर्ड बना। इससे पूर्व छह फरवरी को 74 विमानों तो 6258 यात्री प्रयागराज एयरपोर्ट पर लैंड किए जबकि 5358 यात्रियों ने उड़ान भरी थी। वहीं, पांच फरवरी को 74 विमानें तो 6258 यात्री प्रयागराज एयरपोर्ट पर पहुंचे। जबकि 5358 यात्रियों ने दूसरे शहरों के लिए उड़ान भरी थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें