Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़प्रयागराजRapid Progress on New Rail Project Linking Prayagraj and Varanasi PM Modi to Inaugurate

आरवीएनएल के जीएम रात में पहुंचे निरीक्षण करने

प्रयागराज और वाराणसी को जोड़ने वाली नई रेल परियोजना में रामाबाग से झूंसी रेल पुल तक रेल लाइन बिछाने का कार्य तेजी से चल रहा है। पीएम नरेंद्र मोदी नए पुल का उद्घाटन करेंगे। रात में भी काम चल रहा है और...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजSun, 24 Nov 2024 07:27 PM
share Share

प्रयागराज और वाराणसी को जोड़ने वाली नई रेल परियोजना के तहत रामाबाग से झूंसी रेल पुल तक रेल लाइन बिछाने का कार्य तेजी से चल रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नए पुल का उद्घाटन करेंगे। अब रात में भी काम किया जा रहा है। रविवार रात रेल विकास निगम लिमिटेड (आरवीएनएल) के महाप्रबंधक विनय कुमार अग्रवाल निरीक्षण करने पहुंचे। देर रात तक उन्होंने दोहरीकरण का काम देखा। विनय कुमार अग्रवाल ने बताया कि इस परियोजना के सफल क्रियान्वयन से प्रयागराज और वाराणसी के बीच रेल सफर न केवल सुगम होगा, बल्कि इससे गंगा पर प्रयागराज को एक और मजबूत रेल पुल भी मिल जाएगा। रामबाग से प्रयागराज जंक्शन तक दोहरीकरण का काम पूरा हो चुका है। रामबाग से नए पुल तक दोहरीकरण का काम चल रहा है। नई लाइनें बिछाई जा रही हैं। रविवार को गीता निकेतन पुल से आगे तक पटरी लगाने का काम चला। जल्द ही इसे पूरा कर लिया जाएगा। दिन-रात काम चल रहा है। रामबाग से सोहबतियाबाग तक काम पूरा हो चुका है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें