Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsRaksha Bandhan and Sawan s Last Monday Coincide on 19th August Shubh Muhurat Detailed

बुधादित्य और लक्ष्मी नारायण योग में रक्षाबंधन का शुभ मुहूर्त

Prayagraj News - प्रयागराज में 19 अगस्त को रक्षाबंधन और सावन का अंतिम सोमवार एक साथ पड़ रहे हैं। पूर्णिमा तिथि 18 अगस्त रात 2.21 बजे से 19 अगस्त रात 12.28 बजे तक रहेगी। भद्रा काल सूर्योदय से दोपहर 1.25 बजे तक रहेगा।...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजFri, 16 Aug 2024 11:02 PM
share Share
Follow Us on

प्रयागराज, संवाददाता। सावन की पूर्णिमा पर होने वाले भाई-बहन के अटूट स्नेह का पावन पर्व रक्षाबंधन 19 अगस्त को है। इस दिन भगवान भोलेनाथ को समर्पित सावन का अंतिम सोमवार भी पड़ रहा है। एक साथ दो संयोग से इस दिन का महत्व और बढ़ गया है, हालांकि पूर्णिमा तिथि 18 अगस्त को देर रात 2.21 बजे से शुरू हो जाएगी जो 19 अगस्त को रात 12.28 बजे तक रहेगी। पाताल लोक की भद्रा सूर्योदय से दोपहर 1.25 बजे तक रहेगी। इस वजह से भद्रा काल में रक्षा बंधन का त्योहार नहीं मनाया जाएगा। भद्रा समाप्त होने के साथ ही शुभ चौघड़िया भी प्राप्त हो जाएगी।

उत्थान ज्योतिष संस्थान के निदेशक पंडित दिवाकर त्रिपाठी पूर्वांचली ने बताया कि भद्रा समाप्त होने के बाद दोपहर 1.40 बजे से लेकर शाम 6.25 बजे तक रक्षाबंधन का त्योहार मनाना श्रेष्ठ एवं शुभ फलदायक होगा। इसके बाद भी मुहूर्त बना हुआ है। उन्होंने बताया कि सौभाग्य, शोभन योग के साथ-साथ सिद्धि नामक औदायिक योग व्याप्त रहेगा। ग्रहों की स्थिति के आधार पर देखा जाए तो शश नामक पंच महापुरुष योग, बुधादित्य एवं लक्ष्मी नारायण योग का संयोग भी बनेगा, जो शुभ फलदायक होगा। हालांकि शाम 6.25 से रात 7.40 बजे तक और रात 10.30 बजे से लेकर मध्य रात्रि 12 बजे तक मुहूर्त बना रहेगा। रात में 8:13 बजे से पंचक लगेगा अतः 8:13 से पूर्व ही रक्षाबंधन मनाना उत्तम रहेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें