रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पहुंचे मंत्री नंदी के घर
Prayagraj News - प्रयागराज में महाकुम्भ के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी के आवास पर लगभग 40 मिनट बिताए। उन्होंने मंत्री नंदी के सामाजिक कार्यों की प्रशंसा की और उनके साथ जनसम्पर्क...
प्रयागराज, मुख्य संवाददाता। महाकुम्भ में पुण्य की डुबकी लगाने एवं पूजन अर्चन के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी के बहादुरगंज स्थित आवास पर पहुंचे। करीब 40 मिनट तक रहे। पुष्प वर्षा के साथ जोरदार नारों एवं जय श्रीराम के उद्घोष के बीच रक्षा मंत्री का अभिनन्दन किया गया।
उनके पहुंचने पर मंत्री नन्दी, पूर्व महापौर अभिलाषा गुप्ता नन्दी, बेटे नमन और बेटी जान्हवी ने बुके शॉल और कुम्भ कलश भेंट कर अभिनन्दन किया। रक्षा मंत्री ने मंत्री नंदी के सामाजिक कार्यों एवं राजनैतिक कार्यशैली की प्रशंसा की। मंत्री नंदी ने रक्षा मंत्री को अपने जनसम्पर्क कार्यालय का भ्रमण कराते हुए गरीब परिवारों की बेटियों की शादी में दिए जाने वाले बर्तन और साड़ी दिखाई।
साथ ही विधानसभा क्षेत्र में माइक्रो मैनेजमेंट के तहत वोटर लिस्ट, पन्ना प्रमुख एवं बूथ मैनेजमेंट का अवलोकन कराया। इसके बाद मंत्री नंदी ने शहर दक्षिणी विधानसभा में आने वाले पांच मंडलों के वर्तमान एवं पूर्व अध्यक्षों से रक्षा मंत्री का परिचय व भेंट करवाया। मंत्री नंदी ने रक्षा मंत्री को अपने हाथों से इलाहाबादी नाश्ता कराया। रक्षा मंत्री के साथ कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर भी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।