Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsRajkiya Nursing College Receives Indian Nursing Council Approval

नर्सिंग कॉलेज को इंडियन मेडिकल काउंसिल से मिली मान्यता

Prayagraj News - मोतीलाल नेहरू मेडिकल के अधीन राजकीय नर्सिंग कॉलेज को इंडियन नर्सिंग काउंसिल से मान्यता मिल गई है। इसमें बीएससी नर्सिंग की 40 सीटें हैं और 160 छात्र-छात्राएं अध्ययन कर रहे हैं। मान्यता मिलने से छात्रों...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजFri, 8 Nov 2024 05:37 PM
share Share
Follow Us on

मोतीलाल नेहरू मेडिकल के अधीन राजकीय नर्सिंग कॉलेज को इंडियन नर्सिंग काउंसिल से मान्यता मिल गई है। एसआरएन अस्पताल परिसर स्थित नर्सिंग कॉलेज में बीएससी नर्सिंग की 40 सीटें हैं। चार वर्षीय पाठ्यक्रम में इस समय 160 छात्र-छात्राएं अध्ययन कर रहे हैं। इंडियन नर्सिंग काउंसिल से मान्यता मिलने के बाद कॉलेज के छात्र-छात्राओं को देश-विदेश में भी उच्च अध्ययन और नौकरी के अवसर मिलेंगे। मान्यता मिलने से एमएससी नर्सिंग और पीबीबीएससी नर्सिंग में अध्ययन की राह आसान हो जाएगी। इससे पहले प्रदेश स्तर के अटल बिहारी वाजपेयी मेडिकल यूनिवर्सिटी व स्टेट नर्सिंग फैकल्टी से भी इसे मान्यता मिल चुकी है। राष्ट्रीय स्तर की मान्यता पाने वाला यह तीसरा कॉलेज है। नर्सिंग कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ श्याम सुन्दर शर्मा ने अनुसार, अगले साल तक एमएससी नर्सिंग और पीबीबीएससी नर्सिंग में भी प्रवेश की अनुमति मिल जाएगी। नर्सिंग कॉलेज में छात्रावास का भी निर्माण किया जाएगा। नर्सिंग कॉलेज के प्राचार्य ने प्रधानाचार्य डॉ. वत्सला मिश्रा और एसआरएन अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा डॉ. अजय सक्सेना के प्रति आभार व्यक्त किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें