Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़प्रयागराजRajendra Singh University Announces 37 Inter-College Sports Competitions Calendar

राज्य विवि : खेल कैलेंडर जारी, आठ से प्रतियोगिताएं

प्रो. राजेन्द्र सिंह विश्वविद्यालय ने 37 खेलों की अंतर महाविद्यालयीय प्रतियोगिताओं का कैलेंडर जारी किया है। प्रतियोगिताएं 8 अक्टूबर से तीरंदाजी के साथ शुरू होंगी। पुरुषों के लिए चार और महिलाओं के लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजWed, 2 Oct 2024 10:16 PM
share Share

प्रो. राजेन्द्र सिंह (रज्जू भय्या) विश्वविद्यालय ने 37 खेलों की अंतर महाविद्यालयीय प्रतियोगिताओं का कैलेंडर जारी कर दिया है। प्रतियोगिताओं के आयोजन स्थल और संभावित तिथि भी घोषित कर दी है। आठ अक्तूबर से तीरंदाजी के साथ प्रतियोगिताएं शुरू होंगी। विश्वविद्यालय ने प्रतियोगिताओं के लिए टीमों की न्यूनतम संख्या का नियम भी लागू किया है। पुरुष वर्ग में चार और महिला वर्ग में न्यूनतम तीन टीमों के भाग लेने पर ही प्रतियोगिता होगी। टीमों की संख्या पूरी न होने पर क्रीड़ा परिषद के सचिव की अनुमति लेकर ट्रायल के माध्यम से विश्वविद्यालय की टीम का चयन होगा। प्रतियोगिताओं में 37 खेल एथलेटिक्स, तैराकी, तीरंदाजी, बॉक्सिंग, नौकायन, सर्किलस्टाइल कबड्डी, क्रास कंट्री, तलवारबाजी, ग्रैपलिंग, जूडो, कराटे, जिमनास्टिक, रोइंग, शूटिंग, सिक्स-ए-साइट क्रिकेट, शूटिंग, साफ्ट टेनिस, वेट लिफ्टिंग, पावर लिफ्टिंग, कुश्ती, ताइक्वांडो, वुशु, योग, बैडमिंटन, बास्केटबाल, शतरंज, क्रिकेट, फुटबाल, हैंडबाल, हाकी, कबड्डी, खो-खो, टीटी, टेनिस, वालीबाल, किक और पिनैक शामिल हैं।

विश्वविद्यालय की टीमों के चयन के लिए एक समिति का गठन किया गया है, जिसमें विश्वविद्यालय के क्रीड़ा सचिव, आयोजन करने वाले महाविद्यालय के प्राचार्य/आयोजन सचिव और विश्वविद्यालय द्वारा नामित खेल विशेषज्ञ शामिल होंगे। टीम के साथ एक टीम मैनेजर या प्रशिक्षक का होना भी अनिवार्य होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें