Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़प्रयागराजRailway Upgrades Signal System at Prayagraj Junction After 31 Years

31 साल बाद रेलवे का सिग्नल सिस्टम बदला

प्रयागराज में रेलवे ने 31 साल बाद सिग्नल सिस्टम में बड़ा बदलाव किया है। रूट रिले इंटरलॉकिंग प्रणाली को हटाकर आधुनिक इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग प्रणाली स्थापित की गई है। इससे ट्रेनों की रफ्तार और सुरक्षा...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजMon, 21 Oct 2024 10:14 AM
share Share

प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता रेलवे ने 31 साल बाद सिग्नल सिस्टम में बड़ा बदलाव किया है। उत्तर मध्य रेलवे के अंतर्गत प्रयागराज जंक्शन पर रविवार को रूट रिले इंटरलॉकिंग प्रणाली को हटाकर आधुनिक इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग प्रणाली को स्थापित किया गया। इस नए सिस्टम की मदद से अब ट्रेनों की मॉनिटरिंग और संचालन कंप्यूटर स्क्रीन के जरिए होगा, जिससे न केवल ट्रेनों की रफ्तार में बढ़ोतरी होगी बल्कि सुरक्षा प्रणाली भी और बेहतर हो जाएगी।

प्रयागराज में 1869 में पहली बार ट्रेन चली थी, तब से लेकर अब तक सिग्नल प्रणाली में कई बदलाव हुए हैं। 1993 में यहां रूट रिले इंटरलॉकिंग प्रणाली स्थापित की गई थी, लेकिन ट्रैफिक के बढ़ते दबाव और रेलवे के दोहरीकरण की योजनाओं को देखते हुए इस पुरानी तकनीक को आधुनिक इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग से बदलने का निर्णय लिया गया। काफी समय से इस पर काम चल रहा था। रविवार को इस तकनीकी परिवर्तन के लिए मेगा ब्लॉक लिया गया और 500 से अधिक रेलवे कर्मचारियों के साथ ठेकेदार के 500 कर्मचारियों ने मिलकर इस कार्य को पूरा किया। अब इस नई प्रणाली के जरिए एक साथ दो ट्रेनों को भी जंक्शन पर प्रवेश कराया जा सकेगा, जो पहले एक बड़ी चुनौती थी। उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज मंडल का यह बदलाव ट्रेनों की सुरक्षा और संचालन में एक मील का पत्थर साबित होगा। इस नई प्रणाली से रेलवे अफसर अब कंप्यूटर स्क्रीन पर ट्रैफिक सिग्नल की मॉनिटरिंग कर सकेंगे, जिससे संचालन और प्रबंधन में सरलता और तेजी आएगी।

बॉक्स

आज स्पीड का होगा ट्रायल

प्रयागराज। रामबाग स्टेशन से प्रयागराज जंक्शन तक आज ट्रेन की स्पीड का ट्रायल किया जाएगा। रेल संरक्षा आयुक्त पूर्वोत्तर परिमंडल प्रणजीव सक्सेना आज निरीक्षण करेंगे। इसके बाद सीआरएस स्पेशल की ओर से प्रयागराज जंक्शन से प्रयागराज रामबाग रेलखंड पर ट्रायल किया जाना है। ट्रेन की रफ्तार का ट्रायल के बाद इस रेल ट्रैक पर ट्रेनों के संचालन की अनुमति मिलेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें