महाकुम्भ में जंक्शन पर आरक्षित टिकट वालों को अलग से मिलेगा प्रवेश
प्रयागराज में महाकुम्भ 2025 के दौरान, आरक्षित और अनारक्षित टिकट धारकों के लिए अलग रास्ते होंगे। रेलवे ने इस बार एक अलग यात्री आश्रय स्थल बनाने का निर्णय लिया है। इससे आरक्षित यात्रियों को आसानी से...
प्रयागराज। महाकुम्भ 2025 में प्रयागराज जंक्शन से ट्रेन पकड़ने के लिए आरक्षित और अनारक्षित टिकट धारकों के रास्ते एकदम अलग होंगे। पहली बार रेलवे यह व्यवस्था करने जा रहा है। इसके तहत एक अलग यात्री आश्रय स्थल होगा, जिससे आरक्षित यात्रियों को प्रवेश दिया जाएगा। पिछले कुम्भ के दौरान प्रयागराज जंक्शन पर बनाए गए चार यात्री आश्रय स्थल से ही सभी यात्रियों को प्रवेश दिया जा रहा था। आरक्षित टिकट वालों को विशेष परिस्थितियों में ऑफिसर्स रेस्ट हाउस से प्रवेश दिया गया। इससे नियमित ट्रेन से सफर करने वाले मुसाफिरों को बहुत परेशानी हुई। नियमित ट्रेन में रिजर्वेशन कराने वाले यात्रियों की शिकायत यह थी कि उन्हें समय पर प्रवेश नहीं मिल पाता। भीड़ अधिक होने के कारण कई बार ट्रेन छूटने की स्थिति हो जाती थी, जिसके बाद उत्तर मध्य रेलवे प्रशासन ने इसके लिए अलग से तैयारी की है। यात्री आश्रय स्थलों के अतिरिक्त एक अलग यात्री आश्रय स्थल बनाया जाएगा, जिससे नियमित रिजर्वेशन वाले मुसाफिरों को सहजता से स्टेशन में प्रवेश मिल सकेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।