Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsRailway Security Forces Enhance Safety for Kumbh Mela at Prayagraj Junction

प्रयागराज जंक्शन की सुरक्षा के लिए कोरस कमांडो तैनात

Prayagraj News - महाकुम्भ के दौरान यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने विशेष तैयारियां की हैं। आरपीएफ के महानिरीक्षक ने प्रयागराज जंक्शन का निरीक्षण किया, जहां सुरक्षा व्यवस्थाओं की...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजFri, 3 Jan 2025 09:04 PM
share Share
Follow Us on

महाकुम्भ के मद्देनजर यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) उत्तर-मध्य रेलवे ने विशेष तैयारियां की हैं। शुक्रवार को आरपीएफ के महानिरीक्षक अमिय नंदन सिन्हा ने प्रयागराज जंक्शन का निरीक्षण किया और सुरक्षा व्यवस्थाओं की समीक्षा की। महाकुम्भ के आयोजन से पहले लगातार मिल रही धमकियों के बाद जंक्शन पर सुरक्षा के लिए कमांडो की तैनात की गई है। आईजी आरपीएफ ने निरीक्षण के दौरान स्टेशन के सभी प्रवेश द्वारों, प्लेटफॉर्म, फुट ओवर ब्रिज, सिटी साइड और सिविल लाइंस साइड की व्यवस्थाओं को गहनता से परखा गया। यात्रियों की सुरक्षा के लिए डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर, हैंड मेटल डिटेक्टर, बैगेज स्कैनर और डॉग स्क्वाड की तैनाती के निर्देश दिए गए। इसके अलावा, सुरक्षा को मजबूत करने के लिए आरपीएफ की कोरस कमांडो यूनिट की एक कंपनी भी विशेष रूप से तैनात की गई है। भीड़ नियंत्रण के लिए स्टेशन के आंतरिक और बाहरी मूवमेंट प्लान बनाया गया है। महाकुम्भ के दौरान प्रयागराज जंक्शन पर लगभग 1100 आरपीएफ कर्मियों को तैनात किया जाएगा। उन्हें सतर्कता और कर्तव्यनिष्ठा के साथ अपने कार्यों को निभाने के साथ-साथ श्रद्धालुओं के साथ मधुर व्यवहार और सेवा भाव से सहायता करने के निर्देश दिए गए हैं। निरीक्षण के दौरान आरपीएफ के वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त विजय प्रकाश पंडित और अन्य अधिकारियों ने भाग लिया। रेल ट्रैक और स्टेशनों की सुरक्षा को लेकर व्यापक स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें