महाकुम्भ को लेकर जंक्शन पर मॉक ड्रिल
महाकुम्भ के दौरान आपात स्थिति से निपटने के लिए रेलवे सुरक्षा बल ने प्रयागराज जंक्शन पर एक मॉक ड्रिल किया। इस ड्रिल में यात्रियों की भीड़ को संचालित करने, प्राथमिक उपचार, और आग लगने की स्थिति में...
महाकुम्भ के दौरान किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए रेलवे सुरक्षा बल ने प्रयागराज जंक्शन पर गुरुवार को मॉक ड्रिल किया। डीसीएम हिमांशु शुक्ला की अगुवाई में कर्मियों ने जंक्शन पर मॉक ड्रिल किया। इसमें यात्रियों की भीड़ को संचालित करने, ट्रेन में भेजने से पूर्व यात्रियों को एक पंक्ति में खड़ा करने, यात्रियों के चोटिल या बीमार होने पर प्राथमिक उपचार, आग लगने की स्थिति में कैसे निपटा जाए, कंट्रोल टावर की गतिविधियां समेत अन्य विषयों पर कर्मियों को जानकारी दी गई। वहीं, आपातकाल की स्थिति से निपटने के लिए प्रयागराज जंक्शन व सिविल लाइंस की ओर, नैनी, छिवकी और सूबेदारगंज स्टेशन पर रैपिड एक्शन टीम की तैनाती होगी। इस मौके पर वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी यूसी शुक्ला, सहायक वाणिज्य प्रबंधक दिनेश कुमार, सहायक वाणिज्य प्रबंधक अनिल गुप्ता, अंजय सिन्हा समेत अन्य कर्मी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।