Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़प्रयागराजRailway Security Force Conducts Mock Drill at Prayagraj Junction for Maha Kumbh Emergency Preparedness

महाकुम्भ को लेकर जंक्शन पर मॉक ड्रिल

महाकुम्भ के दौरान आपात स्थिति से निपटने के लिए रेलवे सुरक्षा बल ने प्रयागराज जंक्शन पर एक मॉक ड्रिल किया। इस ड्रिल में यात्रियों की भीड़ को संचालित करने, प्राथमिक उपचार, और आग लगने की स्थिति में...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजThu, 17 Oct 2024 09:14 PM
share Share

महाकुम्भ के दौरान किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए रेलवे सुरक्षा बल ने प्रयागराज जंक्शन पर गुरुवार को मॉक ड्रिल किया। डीसीएम हिमांशु शुक्ला की अगुवाई में कर्मियों ने जंक्शन पर मॉक ड्रिल किया। इसमें यात्रियों की भीड़ को संचालित करने, ट्रेन में भेजने से पूर्व यात्रियों को एक पंक्ति में खड़ा करने, यात्रियों के चोटिल या बीमार होने पर प्राथमिक उपचार, आग लगने की स्थिति में कैसे निपटा जाए, कंट्रोल टावर की गतिविधियां समेत अन्य विषयों पर कर्मियों को जानकारी दी गई। वहीं, आपातकाल की स्थिति से निपटने के लिए प्रयागराज जंक्शन व सिविल लाइंस की ओर, नैनी, छिवकी और सूबेदारगंज स्टेशन पर रैपिड एक्शन टीम की तैनाती होगी। इस मौके पर वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी यूसी शुक्ला, सहायक वाणिज्य प्रबंधक दिनेश कुमार, सहायक वाणिज्य प्रबंधक अनिल गुप्ता, अंजय सिन्हा समेत अन्य कर्मी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें