खत्म होगा ईडब्ल्यूएस कोटे के 29 अभ्यर्थियों का इंतजार
रेलवे भर्ती प्रकोष्ठ (आरआरसी) की ओर से ईडब्ल्यूएस कोटे में नौकरी का इंतजार कर रहे 29 अभ्यर्थियों का इंतजार अगले माह खत्म होने की उम्मीद है। प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी अनुराग त्रिपाठी ने अगले महीने...
रेलवे भर्ती प्रकोष्ठ (आरआरसी ) की ओर से ईडब्ल्यूएस कोटे में नौकरी का इंतजार कर रहे 29 अभ्यर्थियों का इंतजार अगले माह खत्म होने की उम्मीद बंध गई है। लगातार प्रदर्शन कर रहे छात्रों की समस्या को देखते हुए प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी अनुराग त्रिपाठी ने अगले महीने मेडिकल वेरिफिकेशन करा चुके अभ्यर्थियों का पैनल जारी करने का निर्देश दिया है। आरआरसी ने वर्ष 2019 में ग्रुप डी के तहत 4651 पदों के सापेक्ष रिक्तियां निकाली थीं। इसमें तमाम अभ्यर्थियों के चयन तो हुए। लेकिन, ईडब्ल्यूएस कोटे के तहत कुछ अभ्यर्थियों का चयन किया गया, 29 अभ्यर्थी बचे थे। इन लोगों ने यह आरोप लगाया कि दूसरे अभ्यर्थियों को नौकरी दी जा रही है, लेकिन रिक्त पदों पर उनका समायोजन नहीं हो रहा है। जिस पर रेलवे अफसरों का कहना है कि ईडब्ल्यूएस कोटे के तहत सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों का ही पैनल जारी किया गया है। मेरिट में जो अभ्यर्थी ऊपर थे, पहले कोटा मांगने पर उन्हें ही भर्ती दी गई। अब बचे 29 अभ्यर्थियों का पैनल भी अगले महीने तक जारी कर दिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।