छह लाख यात्री ट्रेन से गए, 96 हजार ने वेब पोर्टल देखा
Prayagraj News - महाकुम्भ के श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रेलवे ने टोल फ्री नंबर, वेब पोर्टल और कुम्भ रेल सेवा एप उपलब्ध कराया है। मकर संक्रांति पर विशेष ट्रेन चलाकर लगभग छह लाख श्रद्धालुओं को गंतव्य तक पहुँचाया गया।...
महाकुम्भ के श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रेलवे ने टोल फ्री नंबर, वेब पोर्टल और कुम्भ रेल सेवा एप की सुविधा दी है, जिसे हजारों श्रद्धालुओं ने देखा और इसका लाभ उठाया। मकर संक्रांति स्नान पर्व पर प्रयागराज जंक्शन समेत आठ स्टेशनों से कुम्भ विशेष ट्रेन चलाकर करीब छह लाख श्रद्धालुओं को उनके गंतव्य तक पहुंचाया गया। सीपीआरओ शशिकांत त्रिपाठी ने बताया कि उत्तर मध्य रेलवे की डिजिटल सेवाओं का श्रद्धालु इस्तेमाल कर रहे हैं। 94 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने अब तक कुम्भ रेल सेवा पोर्टल को विजिट किया है। नौ हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने अब तक किया कुम्भ रेल सेवा एप को मोबाइल में इंस्टाल किया है। इसके अलावा 5700 से अधिक श्रद्धालुओं ने रेलवे की टोल फ्री नंबर 1800 4199 139 पर काल की, यात्रा व प्रयागराज समेत अन्य चीजों की जानकारी ली। 572 श्रद्धालुओं ने मकर संक्रांति के दिन टोल फ्री नंबर 1800 4199 139 पर काल कर महाकुम्भ संबंधी जानकारी पूछी थी। रेलवे की चिकित्सा विभाग ने मकर संक्राति के दिन 5031 श्रद्धालुओं का प्राथमिक उपचार किया। 11 से 14 जनवरी 11208 श्रद्धालुओं को चिकित्सा सेवा दी गई। इस दौरान विभिन्न स्टेशनों पर बनाए गए आबजर्वेशन रूम में भी गंभीर स्थित में पहुंचे नौ श्रद्धालुओं इलाज किया गया। वहीं, उत्तर रेलवे ने 12 एवं पूर्वोत्तर रेलवे ने 35 और उत्तर मध्य रेलवे ने 101 स्पेशल गाड़ियों का संचालन किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।