Railway Introduces Summer Special Trains for Travelers पोरबंदर और आसनसोल के लिए समर स्पेशल ट्रेन का संचालन, Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsRailway Introduces Summer Special Trains for Travelers

पोरबंदर और आसनसोल के लिए समर स्पेशल ट्रेन का संचालन

Prayagraj News - रेलवे ने गर्मी में यात्रियों के लिए समर स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू किया है। ट्रेन नंबर 09205 पोरबंदर से 10 और 17 अप्रैल को और ट्रेन नंबर 09206 आसनसोल से 12 और 19 अप्रैल को चलेगी। ये ट्रेनें विशेष...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजTue, 8 April 2025 08:14 PM
share Share
Follow Us on
पोरबंदर और आसनसोल के लिए समर स्पेशल ट्रेन का संचालन

रेलवे ने यात्रियों को गर्मी में घूमने के लिए समर स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया है। ट्रेन नंबर 09205/09206 पोरबंदर आसनसोल विशेष गाड़ी (ट्रेन ऑन डिमांड) का संचालन होगा। यह ट्रेन दो फेरे लगाएगी। ट्रेन नंबर 09205 पोरबंदर से 10 और 17 अप्रैल तथा ट्रेन नंबर 09206 आसनसोल से 12 और 19 अप्रैल को संचालित की जाएगी। ट्रेन नंबर 09205 पोरबंदर से सुबह 8:50 बजे प्रस्थान करेगी। भंवाद, लालपुर जाम स्टेशन, राजकोट होते हुए अगले दिन नागदा स्टेशन पहुंचेगी। उज्जैन स्टेशन होकर प्रयागराज जंक्शन पर शाम 6:18 बजे आएगी। यहां से मिर्जापुर होते हुए आसनसोल जाएगी। वहीं वापसी में 12 अप्रैल को ट्रेन नंबर 09206 आसनसोल स्टेशन से शाम 5:45 बजे प्रस्थान करेगी। अगले दिन प्रयागराज जंक्शन पर सुबह 05:45 बजे पहुंचेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।