Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsRailway Introduces Clone Trains on Delhi Route for Kumbh Mela 2025

सूबेदारगंज से चलेंगी हमसफर और प्रयागराज एक्सप्रेस की क्लोन ट्रेनें

Prayagraj News - महाकुम्भ के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने दिल्ली रूट पर क्लोन ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। प्रयागराज एक्सप्रेस और हमसफर एक्सप्रेस की क्लोन ट्रेनें सूबेदारगंज रेलवे स्टेशन से संचालित...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजWed, 15 Jan 2025 10:00 PM
share Share
Follow Us on

महाकुम्भ के अवसर पर दिल्ली रूट पर बढ़ती भीड़ और लंबी प्रतीक्षा सूची को देखते हुए रेलवे ने बड़ा कदम उठाया है। यात्रियों की सुविधा के लिए हमसफर और प्रयागराज एक्सप्रेस की क्लोन ट्रेनें चलाने का शेड्यूल जारी किया गया है। इन ट्रेनों का संचालन प्रयागराज के सूबेदारगंज रेलवे स्टेशन से होगा। प्रयागराज एक्सप्रेस क्लोन (02417/02418):

सूबेदारगंज से दिल्ली: ट्रेन संख्या 02417 हर मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार और शनिवार रात 9:35 बजे सूबेदारगंज से प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन अगले दिन सुबह 8:55 बजे दिल्ली पहुंचेगी। इसका संचालन 21 जनवरी से पांच मार्च तक होगा। वहीं, 02418 हर बुधवार, गुरुवार, शनिवार और रविवार सुबह 9:30 बजे दिल्ली से रवाना होगी। यह शाम 7:40 बजे सूबेदारगंज पहुंचेगी।

हमसफर एक्सप्रेस क्लोन (02275/02276):

सूबेदारगंज से दिल्ली: ट्रेन संख्या 02275 हर सोमवार रात 9:35 बजे सूबेदारगंज से प्रस्थान करेगी। अगले दिन सुबह 8:55 बजे दिल्ली पहुंचेगी। यह 20 जनवरी से तीन मार्च 2025 तक चलेगी। वहीं, दिल्ली से सूबेदारगंज 02276 हर मंगलवार सुबह 9:30 बजे दिल्ली से रवाना होगी। यह शाम 7:40 बजे सूबेदारगंज पहुंचेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें