Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़प्रयागराजRailway Increases General Coaches for Pilgrims During Maha Kumbh in Prayagraj

गंगा गोमती समेत नौ जोड़ी ट्रेनों में बढ़ेंगे जनरल कोच

प्रयागराज में महाकुम्भ के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रेलवे ने नौ जोड़ी ट्रेनों में सामान्य श्रेणी के कोच बढ़ाए हैं। यह सुविधा 11 जनवरी से एक मार्च तक और 10 जनवरी से 28 फरवरी तक विभिन्न ट्रेनों...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजSat, 23 Nov 2024 07:07 PM
share Share

प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। महाकुम्भ के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रेलवे ने नौ जोड़ी ट्रेनों में जनरल बोगी की संख्या बढ़ा दी है। इससे श्रद्धालुओं का आवागमन आसान हो जाएगा।

ट्रेन नंबर 14215 गंगा गोमती एक्सप्रेस (प्रयागराज संगम- लखनऊ) में सामान्य श्रेणी के दो कोच बढ़ाए गए हैं। यह सुविधा 11 जनवरी से एक मार्च तक रहेगी। 14216 गंगा गोमती एक्सप्रेस में दो कोच 10 जनवरी से 28 फरवरी तक बढ़ाए गए हैं। 14209 प्रयागराज संगम- लखनऊ इंटरसिटी एक्सप्रेस में सामान्य श्रेणी के चार कोच 11 जनवरी से एक मार्च तक और 14210 लखनऊ-प्रयागराज संगम इंटरसिटी एक्सप्रेस में चार कोच 10 जनवरी से 28 फरवरी 2025 तक बढ़े रहेंगे।

इसी तरह 14233 सरयू एक्सप्रेस में सामान्य श्रेणी के चार कोच 10 जनवरी से 28 फरवरी तक और 14234 सरयू एक्सप्रेस में चार कोच 11 जनवरी से एक मार्च तक बढ़ाए गए हैं। 04255/56 प्रयागराज संगम-लखनऊ पैसेंजर विशेष में सात-सात कोच बढ़ाए गए हैं। 14307 प्रयागराज संगम-बरेली एक्सप्रेस में चार कोच 13 जनवरी से तीन मार्च तक और 14308 बरेली - प्रयागराज संगम एक्सप्रेस में चार कोच 10 जनवर से 28 फरवरी तक बढ़ाए गए है। 04383 प्रयागराज संगम-जौनपुर जंक्शन पैसेंजर में चार कोच व 04384 जौनपुर जंक्शन - प्रयागराज संगम पैसेंजर में चार कोच 11 जनवरी से एक मार्च तक बढ़ाए गए हैं। 14231 मनवर संगम एक्सप्रेस में सामान्य श्रेणी में चार कोच 13 जनवरी से एक मार्च तक और 14232 मनवर संगम एक्सप्रेस में चार कोच 13 जनवरी से एक मार्च तक बढ़ाए हैं। 04245-46 प्रयागराज संगम- जौनपुर जंक्शन पैसेंजर की सामान्य श्रेणी की दस कोच बढ़ाए गए हैं। 14229-30 प्रयागराज संगम - योग नगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस में छह कोच 12 जनवरी से 27 फरवरी तक बढ़ाए गए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें