Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़प्रयागराजRailway Hospitals Increase Contract Doctors Salary to 1 42 Lakh

1.42 लाख तक मानदेय पाएंगे रेलवे के संविदा डॉक्टर

प्रयागराज में रेलवे अस्पतालों में कॉन्ट्रैक्ट चिकित्सकों का मानदेय अब 95 हजार से 1.42 लाख रुपये तक बढ़ाया जाएगा। पूर्व सीआरबी जया वर्मा सिन्हा से बातचीत के बाद यह फैसला लिया गया। इंप्लाइज संघ ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजThu, 19 Sep 2024 01:54 PM
share Share

प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। रेलवे अस्पतालों में तैनात कॉन्ट्रैक्ट (संविदा) चिकित्सकों को अब 95 हजार रुपये से लेकर 1.42 लाख रुपये तक मानदेय दिया जाएगा। पिछले दिनों प्रयागराज आईं तत्कालीन सीआरबी जया वर्मा सिन्हा से रेलवेकर्मियों ने इसे बढ़ाने की मांग रखी थी। इस पर उन्होंने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया था।

प्रयागराज दौरे पर आईं पूर्व सीआरबी जया वर्मा सिन्हा से नार्थ सेंट्रल रेलवे इंप्लाइज संघ के महामंत्री आरपी सिंह के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की थी। तब इंप्लाइज संघ की ओर से सभी कॉन्ट्रैक्ट चिकित्सकों का मानदेय बढ़ाए जाने की मांग का पत्र सौंपा और बताया था कि कम मानदेय होने के कारण चिकित्सक नहीं आ रहे हैं। इंप्लाइज संघ ने सभी कॉन्ट्रैक्ट चिकित्सकों को 75 हजार की जगह 1.25 लाख दिए जाने की मांग की गई। सीआरबी ने कर्मचारियों को उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया था। रेलवे बोर्ड की ओर से बुधवार की देर शाम मानदेय बढ़ाए जाने का पत्र एनसीआर के महाप्रबंधक उपेंद्र चंद्र जोशी समेत सभी जोनल रेलवे के महाप्रबंधकों को जारी किया गया। इस पत्र में अलग-अलग श्रेणी में मानदेय बढ़ाए जाने की बात कही गई। कांट्रैक्ट चिकित्सकों के जीडीएमओ श्रेणी में मानदेय 75 हजार की जगह 95 हजार, स्पेशलिस्ट (पहला वर्ष) का 95 हजार की जगह 1.23 लाख, स्पेशलिस्ट ( दूसरा वर्ष या अधिक) का 1.05 लाख की जगह 1.30 लाख एवं सुपर स्पेशलिस्ट का 1.15 लाख की जगह 1.42 लाख मानदेय किया गया है। महामंत्री आरपी सिंह, मंडल मंत्री चंदन सिंह ने इस निर्णय का स्वागत किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें