झूंसी और रामबाग स्टेशन वाई-फाई और आधुनिक सुविधाओं से लैस
Prayagraj News - महाकुम्भ के दौरान श्रद्धालुओं के लिए रेलवे ने झूंसी और रामबाग स्टेशनों पर आधुनिक सुविधाएं प्रदान की हैं। झूंसी स्टेशन पर चार प्लेटफॉर्म, फुट ओवरब्रिज, और यात्रियों के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं।...
महाकुम्भ के दौरान श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के लिए रेलवे ने व्यापक तैयारी की है। झूंसी और रामबाग स्टेशन को आधुनिक सुविधाओं से लैस किया गया है, जिसमें वाई-फाई, सीसीटीवी निगरानी और फेस रिकग्निशन सिस्टम शामिल हैं। दोनों स्टेशनों पर यात्रियों की सुविधा का खास इंतजाम किया गया है। झूंसी स्टेशन पर विशेष इंतजाम
झूंसी स्टेशन पर मेला यात्रियों की सुविधा के लिए चार प्लेटफॉर्म, तीन फुट ओवरब्रिज और छह स्थायी यात्री आश्रय केंद्र बनाए गए हैं। इनमें 10 हजार यात्री एकसाथ विश्राम कर सकते हैं। यात्रियों को गाड़ियों की जानकारी देने के लिए तीन इनडोर/आउटडोर वीडियो डिस्प्ले बोर्ड, 18 एलईडी डिस्प्ले बोर्ड, एक वीडियो वॉल और 30 स्पीकर लगाए गए हैं। संचार व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए 32 वाई-फाई कनेक्शन, 20 रेलवे फोन, 6 हॉटलाइन कनेक्शन, 44 मोबाइल फोन, 53 दो-तरफा संचार प्रणाली और 150 वॉकी-टॉकी सेट की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा 120 सीसीटीवी कैमरे और 18 फेस रिकग्निशन कैमरे लगाए गए हैं।
प्रयागराज रामबाग स्टेशन पर सुविधाएं
प्रयागराज रामबाग स्टेशन पर छह यात्री आश्रय केंद्रों में एक समय में 1600 यात्री ठहर सकते हैं। यहां पर तीन वीडियो डिस्प्ले बोर्ड, छह एलईडी डिस्प्ले बोर्ड, 51 स्पीकर, और प्लेटफार्मों पर कोच गाइडेंस सिस्टम लगाए गए हैं, जो नेशनल ट्रेन इन्क्वायरी सिस्टम से जुड़े रहेंगे। संचार के लिए 29 वाई-फाई कनेक्शन, 89 सीसीटीवी कैमरे, 14 फेस रिकग्निशन कैमरे, और 130 वॉकी-टॉकी सेट लगाए गए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।