Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़प्रयागराजRailway Employees Demand Increased Bonus on Bonus Rights Day

रेलकर्मियों ने बोनस वृद्धि की मांग की

प्रयागराज में उत्तर मध्य रेलवे कर्मचारी संघ ने बोनस अधिकार दिवस मनाया और बोनस बढ़ाने की मांग की। कर्मचारियों का कहना है कि वर्तमान में दिया जा रहा बोनस बहुत कम है। वे 8वें वेतन आयोग के गठन की भी मांग...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजTue, 1 Oct 2024 06:38 PM
share Share

प्रयागराज वरिष्ठ संवाददाता उत्तर मध्य रेलवे कर्मचारी संघ के सदस्यों ने मंगलवार को बोनस अधिकार दिवस मनाकर इसे बढ़ाने की मांग रखी। कर्मचारियों ने कहा कि सरकार जो बोनस दे रही है वो बेहद कम है। इसे बढ़ाना बहुत जरूरी है।

कर्मचारी संघ के संयुक्त महामंत्री रूपम पांडेय ने कहा कि सरकार सातवें वेतन आयोग से वेतन दे रही। रेलकर्मी लगातार आठवें वेतन आयोग के गठन की मांग कर रहे हैं। आज न्यूनतम वेतन 18000 रुपये है लेकिन बोनस आज भी छठे वेतन आयोग के न्यूनतम वेतन 7000 के सीलिंग लिमिट के आधार पर 78 दिन का दिया जा रहा है। यह राशि 17961 रुपये है। नियमानुसार न्यूनतम वेतन 18 हजार रुपये होने पर बोनस की राशि 46159 रुपये होनी चाहिए। अगर 25 फीसदी की महंगाई जोड़ी जाए तो बोनस की कुल राशि 57701 रुपये होनी चाहिए। ऐसे में वर्ष 2016 से रेलकर्मियों का तकरीबन 39 हजार रुपये का नुकसान हर वर्ष हो रहा है। इस मामले में ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन और नेशनल फेडरेशन ऑफ इंडियन रेलवेमेंन ने चुप्पी साध रखी है। इस अवसर पर कर्मचारी संघ के प्रभारी आईपीएस चौहान, अभिजीत राय, आशीष मिश्रा, सत्यम गुप्ता, प्रभात कुमार, प्रहलाद कुमार आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें