Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsRailway Board Inspects Prayagraj Junction Emphasis on Cleanliness and Environmental Measures

रेलवे बोर्ड के पीईडी ने प्रयागराज जंक्शन का किया निरीक्षण

Prayagraj News - रेलवे बोर्ड के पीईडी शैलेंद्र सिंह ने प्रयागराज जंक्शन का निरीक्षण किया। उन्होंने स्टेशन पर वाटर वेंडिंग मशीन और प्लास्टिक बॉटल क्रशिंग की व्यवस्था की आवश्यकता पर जोर दिया। सफाई पर ध्यान देने और...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजSat, 15 Feb 2025 08:04 PM
share Share
Follow Us on
रेलवे बोर्ड के पीईडी ने प्रयागराज जंक्शन का किया निरीक्षण

रेलवे बोर्ड प्रिंसिपल एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर इनवायरमेंट एंड हाउस कीपिंग मैनजमेंट (पीईडी/ईएनएचएम) शैलेंद्र सिंह ने शनिवार को प्रयागराज जंक्शन का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि प्रयागराज के स्टेशनों पर अधिक से अधिक संख्या में वाटर वेंडिंग मशीन और प्लास्टिक बॉटल क्रशिंग का इंतजाम होना चाहिए। रेलवे स्टेशन पर साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। इसके बाद उन्होंने डीआरएम प्रयागराज हिमांशु बडोनी के साथ कंट्रोल रूम में सीसीटीवी कैमरे से हर रेलवे स्टेशन की लाइव फुटेज देखी। भीड़ नियंत्रण के बारे में पूछा। डीआरएम मेला की व्यवस्थाओं पर चर्चा भी की। सफाई कर्मियों से कहा कि प्लेटफार्म और कोच के कूड़े को ट्रैक पर ना गिराएं। निरीक्षण के दौरान उन्होंने रेलवे स्टेशनों के सर्कुलेटिंग एरिया में मोबाइल टॉयलेट की व्यवस्था करने का निर्देश दिया। पीईडी ने समाजसेवी संस्थान पर्यावरण संरक्षण गतिविधि की तरफ से प्राप्त स्टील थालियों का वितरण भी सफाई कर्मियों में किया। पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए कपड़ों के थैलों का वितरण किया। इस दौरान उन्होंने सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करने की सलाह दी। इस दौरान एडीआरएम संजय सिंह, मुख्य पर्यावरण प्रबंधक शिवाजी कदम, वरिष्ठ खंड इंजीनियर अखिलेश कुमार सिंह , मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक नारायण और पुनीत कुमार आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें