Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़प्रयागराजRailway Board Chairperson Reviews Mahakumbh Preparations at Prayagraj Junction

सीआरबी ने पूछा-यह बताओ, महाकुम्भ के दौरान जिम्मेदारी कौन संभालेगा

रेलवे बोर्ड की अध्यक्ष जया वर्मा सिन्हा ने प्रयागराज जंक्शन पर महाकुंभ की तैयारियों का निरीक्षण किया। उन्होंने भीड़ प्रबंधन और रेलवे की तैयारियों पर सवाल किए। अफसरों ने बताया कि अलग-अलग प्रवेश और...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजTue, 20 Aug 2024 01:29 PM
share Share

प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। महाकुम्भ की तैयारियों की समीक्षा के लिए प्रयागराज आईं रेलवे बोर्ड की अध्यक्ष(सीआरबी) जया वर्मा सिन्हा ने प्रयागराज जंक्शन के मेला कंट्रोल रूम में आधा घंटा बैठकर दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक मेले की पूरी तैयारियों को देखा। इस दौरान रेलवे अफसरों ने पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन से उन्हें जानकारी दी। बड़ी स्क्रीन पर भीड़ प्रबंधन की स्थिति और रेलवे की तैयारियों को देखते हुए सीआरबी ने तमाम सवाल किए, जिसके लिए रेलवे अफसर भी तैयार नहीं दिखे।

जब रेलवे अफसरों ने सीआरबी को बताया कि प्रवेश व निकास के लिए अलग-अलग रास्ता होगा तो सीआरबी ने पूछ लिया कि ओवरआल जिम्मेदारी किस अफसर पर होगी। इस पर अफसरों ने बताया कि घंटे के हिसाब से अधिकारियों की ड्यूटी होगी, सीआरबी ने फिर सवाल किया कि एक जिम्मेदार का नाम बताओ। इसी बीच सीनियर डीसीएम ने बताया कि उन्हें दो माघ मेलों का अनुभव है और भीड़ नियंत्रण के लिए पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं, इस पर सीआरबी ने उनसे कहा कि पहले अपना परिचय दो, जब उन्होंने कहा कि सीनियर डीसीएम हूं तो फिर पूछा कि आखिर ओवरआल जिम्मेदारी किस अफसर की होगी। इस बार डीआरएम हिमांशु बडोनी ने बात संभाली और कहा कि एक एडीआरएम पर हर समय जिम्मेदारी रहेगी। वही तीनों जोनों से कोऑर्डिनेट करेंगे।

इस पर सीआरबी ने पूछा कि सारी तैयारी सिटी साइड की हो रही है, अगर सिविल लाइंस साइड कोई दुर्घटना हो गई तो क्या किया जाएगा। इस पर अफसरों ने बताया कि हमारा एफओबी नंबर चार खाली रहेगा। आपात स्थिति में हम इसी से पब्लिक को निकालेंगे। ऐसे ही सिटी साइड के लिए एफओबी नंबर एक को खाली रखा जाएगा। जिससे सिटी साइड की ओर लोगों को निकाला जाएगा। जंक्शन पर लोगों को भेजने के लिए सिटी साइड में इस बार तीन रास्ते तय किए गए हैं, जहां से अलग-अलग दिशा के श्रद्धालुओं को अलग-अलग रास्तों से भेजा जाएगा। इसके बाद सीआरबी यहां से निकलीं और एफओबी के ऊपर से प्लेटफॉर्म नंबर नौ व 10 पर किए जा रहे काम का निरीक्षण किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें