एजीएम ने सफाई ठेकेदार पर लगाया 50 हजार जुर्माना
उत्तर मध्य रेलवे के अपर महाप्रबंधक जेएस कालरा ने प्रयागराज जंक्शन का औचक निरीक्षण किया और सफाई में कमी पर नाराजगी जताई। उन्होंने सफाई ठेकेदार पर 50 हजार रुपये का जुर्माना लगाया और एक सप्ताह में जमा...
उत्तर मध्य रेलवे के अपर महाप्रबंधक जेएस कालरा ने प्रयागराज जंक्शन का औचक निरीक्षण कर फैली गंदगी पर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने सफाई ठेकेदार पर 50 हजार रुपये का जुर्माना लगाया और एक हफ्ते में जुर्माना जमा करने के निर्देश दिए। महाकुम्भ मेले से जुड़े कार्यों व रेलवे स्टेशन की साफ सफाई देखने के लिए कुछ दिनों पहले एजीएम प्रयागराज जंक्शन पहुंचे थे। निरीक्षण के दौरान तमाम खामियां मिली थीं। प्लेटफॉर्म नंबर छह के पास सर्कुलेटिंग एरिया में उन्हें काफी मिट्टी और कचरा मिला। उन्होंने प्रयागराज जंक्शन के सफाई ठेकेदार पर 50 हजार रुपये का जुर्माना लगा दिया। इस दौरान प्रयागराज जंक्शन के पुनर्विकास कार्यों की प्रगति पर भी चिंता जताई। उन्होंने स्वच्छता बनाए रखने के निर्देश दिए। इस दौरान एजीएम को बताया कि लाइन नंबर 12 पर 45 दिन का ब्लॉक लगेगा। एजीएम ने स्टेशन निदेशक से सर्कुलेटिंग एरिया में साफ सफाई को लेकर विस्तृत योजना बनाने को कहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।