Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़प्रयागराजRailway AGM Inspects Prayagraj Junction Imposes Fine for Poor Cleanliness

एजीएम ने सफाई ठेकेदार पर लगाया 50 हजार जुर्माना

उत्तर मध्य रेलवे के अपर महाप्रबंधक जेएस कालरा ने प्रयागराज जंक्शन का औचक निरीक्षण किया और सफाई में कमी पर नाराजगी जताई। उन्होंने सफाई ठेकेदार पर 50 हजार रुपये का जुर्माना लगाया और एक सप्ताह में जमा...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजSat, 21 Sep 2024 09:23 PM
share Share

उत्तर मध्य रेलवे के अपर महाप्रबंधक जेएस कालरा ने प्रयागराज जंक्शन का औचक निरीक्षण कर फैली गंदगी पर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने सफाई ठेकेदार पर 50 हजार रुपये का जुर्माना लगाया और एक हफ्ते में जुर्माना जमा करने के निर्देश दिए। महाकुम्भ मेले से जुड़े कार्यों व रेलवे स्टेशन की साफ सफाई देखने के लिए कुछ दिनों पहले एजीएम प्रयागराज जंक्शन पहुंचे थे। निरीक्षण के दौरान तमाम खामियां मिली थीं। प्लेटफॉर्म नंबर छह के पास सर्कुलेटिंग एरिया में उन्हें काफी मिट्टी और कचरा मिला। उन्होंने प्रयागराज जंक्शन के सफाई ठेकेदार पर 50 हजार रुपये का जुर्माना लगा दिया। इस दौरान प्रयागराज जंक्शन के पुनर्विकास कार्यों की प्रगति पर भी चिंता जताई। उन्होंने स्वच्छता बनाए रखने के निर्देश दिए। इस दौरान एजीएम को बताया कि लाइन नंबर 12 पर 45 दिन का ब्लॉक लगेगा। एजीएम ने स्टेशन निदेशक से सर्कुलेटिंग एरिया में साफ सफाई को लेकर विस्तृत योजना बनाने को कहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें