लोक सेवा आयोग ने टाला पीसीएस मेंस और आरओ-एआरओ प्री
Prayagraj News - लोक सेवा आयोग ने लॉकडाउन के कारण दो बड़ी भर्ती परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं। इनमें से एक परीक्षा इस माह प्रस्तावित थी जबकि दूसरी परीक्षा मई के पहले सप्ताह में होनी थी। परीक्षा नियंत्रक अरविंद मिश्र ने...
लोक सेवा आयोग ने लॉकडाउन के कारण दो बड़ी भर्ती परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं। इनमें से एक परीक्षा इस माह प्रस्तावित थी जबकि दूसरी परीक्षा मई के पहले सप्ताह में होनी थी। परीक्षा नियंत्रक अरविंद मिश्र ने दोनों परीक्षाएं स्थगित किए जाने की सूचना वेबसाइट पर अपलोड कर दी है।
पीसीएस 2019 की मुख्य परीक्षा 20 अप्रैल से प्रस्तावित थी। इसे स्थगित कर दिया गया है। अभी तक इसकी प्रारंभिक परीक्षा में पास हुए सभी परीक्षार्थियों से मुख्य परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की हार्डकॉपी नहीं ली जा सकी है। हार्डकॉपी देने के लिए आयोग ने 19 अप्रैल अंतिम तिथि तय की थी। आयोग ने पिछले दिनों पेपर लीक के विवाद के कारण 2016 में हुई समीक्षा अधिकारी-सहायक समीक्षा अधिकारी (आरओ-एआरओ) प्रारंभिक परीक्षा को निरस्त कर 3 मई को फिर से परीक्षा कराने का निर्णय लिया था। इस परीक्षा को भी स्थगित कर दिया गया है। परीक्षा नियंत्रक की ओर से जारी सूचना में कहा गया है कि कोविड-19 की रोकथाम के मद्देनजर दोनों परीक्षाएं स्थगित की गई हैं। परीक्षा की अगली तिथि बाद में घोषित की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।