पहलगाम हमले के विरोध में आक्रोश रैली आज
Prayagraj News - प्रयागराज में जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुई आतंकी घटना के विरोध में विश्व हिन्दू परिषद और अन्य हिन्दुवादी संगठनों ने आक्रोश रैली आयोजित करने का निर्णय लिया है। रैली हनुमान मंदिर से शुरू होगी और सुभाष...

प्रयागराज। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुई भीषण आतंकी घटना के विरोध में विश्व हिन्दू परिषद, प्रयाग महानगर और हिन्दुवादी संगठनों की ओर से शुक्रवार की शाम विशाल आक्रोश रैली निकाली जाएगी और सुभाष चौराहे पर पुतला दहन किया जाएगा। हिन्दू जनमानस शाम पांच बजे हनुमान मंदिर, सिविल लाइन्स पर एकत्र होंगे और वहां से रैली निकलेगी जो पत्थर गिरिजाघर से होते हुए सुभाष चौराहा तक जाएगी। विहिप प्रवक्ता अश्वनी मिश्रा का कहना है कि इस घटना से पूरा देश गुस्से में है। मासूम हिन्दू यात्रियों की हत्या दिल दहलाने वाली घटना है, धर्म के नाम पर हत्या घोर निंदनीय है, इस अमानवीय घटना से संपूर्ण देश स्तब्ध है। इसका जवाब भारत सरकार को देना चाहिए। इस कायरतापूर्ण आतंकी घटना के विरोध में आक्रोश रैली एवं पुतला दहन का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। यह कार्यक्रम हिन्दू वीर शहीदों को श्रद्धांजलि देने तथा आतंकवाद के विरुद्ध जनजागरण के लिए समर्पित है। इसमें व्यापार मंडल, शिक्षक, चिकित्सक, अधिवक्ता, विद्यार्थी, मजदूर संगठनों के साथ हिंदू समाज के सभी मत-पंथ संप्रदाय के धर्मगुरुओं का सानिध्य प्राप्त है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।