आतंकी हमले के विरोध में काली पट्टी बांधकर शिक्षकों ने किया प्रदर्शन
Prayagraj News - जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के खिलाफ इलाहाबाद विश्वविद्यालय के परिवार ने काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया। कुलपति प्रो. संगीता श्रीवास्तव के नेतृत्व में शिक्षकों और कर्मचारियों ने...
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के खिलाफ शुक्रवार को भी शहर में आक्रोश दिखा। इलाहाबाद विश्वविद्यालय परिवार ने आतंकवाद के विरुद्ध विरोध प्रकट करने के लिए काली पट्टी बांधकर प्रतीकात्मक विरोध प्रदर्शन किया। विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व कुलपति प्रो. संगीता श्रीवास्तव ने किया। उनके साथ प्रो. आशीष खरे, प्रो. एसआई रिज़वी, प्रो. इंद्राणी मुखर्जी, प्रो. हर्ष कुमार, प्रो. अनामिका रॉय, प्रो. जया कपूर, प्रो. आदेश कुमार, प्रो. राकेश सिंह, डॉ. अविनाश कुमार श्रीवास्तव, डॉ. अतुल नारायण सिंह, डॉ. अमित शर्मा सहित विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के अध्यक्ष, प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।
इस संबंध में कुलसचिव की ओर से एक नोटिफिकेशन जारी किया गया था कि सभी शिक्षक और कर्मचारी एक सप्ताह तक काली पट्टी बांधकर कार्य करेंगे। यह विरोध-प्रदर्शन न केवल एकजुटता और राष्ट्रीय संवेदना का प्रतीक है, बल्कि यह भी संदेश था कि शिक्षा जगत देश के प्रति अपने उत्तरदायित्व को भली-भांति समझता है।
कॉलेजों में भी मौन विरोध प्रदर्शन
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से संबद्ध सभी कॉलेजों में पहलगाम हमले के विरोध में प्रदर्शन किया गया। कॉलेजों के शिक्षकों और कर्मचारियों ने काली पट्टी बांधकर विरोध दर्ज किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।