Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़प्रयागराजProtest for Primary Teacher Recruitment in Prayagraj Hundreds Demand Action

नए आयोग पर आठ घंटे गरजे सूबे के सैकड़ों युवा

प्रयागराज में प्राथमिक शिक्षक भर्ती की मांग को लेकर सैकड़ों अभ्यर्थियों ने शिक्षा सेवा चयन आयोग का घेराव किया और आठ घंटे तक प्रदर्शन किया। अभ्यर्थियों ने नई भर्ती की मांग की और आयोग की अध्यक्ष से...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजThu, 19 Sep 2024 04:07 PM
share Share

प्रयागराज, कार्यालय संवाददाता। प्राथमिक शिक्षक भर्ती शुरू किए जाने की मांग को लेकर अभ्यर्थियों ने गुरुवार को एलनगंज स्थित उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग का प्रदेशभर के सैकड़ों युवाओं ने घेराव करते हुए आठ घंटे प्रदर्शन किया। टीईटी पास डीएलएड महिला अभ्यर्थियों ने स्लोगन व तख्तियां पर लिखकर नई प्राथमिक शिक्षक भर्ती की मांग किया। अभ्यर्थियों के प्रदर्शन को देखते हुए आयोग के बाहर बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स लगा दी गई। आयोग की अध्यक्ष ने अभ्यर्थियों के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की। उनको बताया कि संबंधित विभाग और शासन को पत्र भेजकर रिक्त पदों का अधियाचन मांगा है। अधियाचन मिलते ही भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। पूरे दिन अभ्यर्थी आयोग के गेट के सामने बैठे रहे। शाम को पुलिस के हस्तक्षेप करने के बाद अभ्यर्थी गेट के सामने से हटे तो अफसर वहां से निकल सके। इसके बाद अभ्यर्थियों ने धरना समाप्त कर दिया।

बता दें कि अभ्यर्थियों ने दस दिन पहले भी प्राथमिक शिक्षक के रिक्त पड़े 78825 पदों पर भर्ती की मांग को लेकर आयोग पर धरना-प्रदर्शन किया था। तब आयोग की अध्यक्ष प्रो. कीर्ति पांडेय ने आश्वस्त किया था कि जल्द ही विभाग से अधियाचन मंगाने के लिए पत्र भेजा जाएगा। अभ्यर्थियों ने परीक्षा कैलेंडर जारी करने की मांग भी की थी, जिस पर अध्यक्ष ने इसके लिए एक कमेटी गठित कर दी थी। अभ्यर्थियों ने कहा था कि एक हफ्ते में मांग पूरी नहीं हुई तो दोबारा आयोग का घेराव करेंगे। इसके बाद अभ्यर्थी सिविल लाइंस में पत्थर गिरजाघर के पास बेमियादी धरने पर बैठ गए थे। एक हफ्ता बीतने के बाद अभ्यर्थी गुरुवार की सुबह 10 बजे आयोग के सामने इकट्ठा होने लगे और आयोग का घेराव शुरू कर दिया। धरने पर बैठे अभ्यर्थियों ने जमकर नारेबाजी भी की। धरने में रजत सिंह, विनोद पटेल, अभिषेक तिवारी, मनोज, विशु यादव, श्वेता, सुशील, रागिनी, विक्रांत प्रताप सिंह, बृजेश यादव समेत बड़ी संख्या में डीएलएड प्रशिक्षित अभ्यर्थी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें