Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़प्रयागराजProtest for Junior Aided School Teacher Recruitment in Prayagraj

शिक्षक भर्ती पूरा किए जाने को लेकर प्रदर्शन

प्रयागराज में जूनियर एडेड स्कूलों में शिक्षक एवं प्रधानाध्यापक भर्ती की मांग को लेकर अभ्यर्थियों ने शिक्षा निदेशालय पर धरना दिया। उन्होंने अपर बेसिक शिक्षा निदेशक से वार्ता की, जिसमें उन्होंने भर्ती...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजThu, 24 Oct 2024 10:57 PM
share Share

प्रयागराज, कार्यालय संवाददाता। जूनियर एडेड स्कूलों में शिक्षक एवं प्रधानाध्यापक भर्ती पूरी किए जाने की मांग को लेकर गुरुवार को भी शिक्षा निदेशालय पर अभ्यर्थियों ने धरना दिया। अभ्यर्थियों ने शाम को अपर बेसिक शिक्षा निदेशक कामताराम पाल से वार्ता की। इस दौरान कुछ महिला अभ्यर्थी अपनी बात रखते हुए भावुक हो गईं।

अभ्यर्थियों ने बताया कि इस पर उन्होनें कहा कि 2 या तीन दिन के अन्दर जूनियर एडेड शिक्षक भर्ती की फाइल शासन को प्रेषित कर दूंगा। इस अवसर पर आदर्श भदौरिया, सत्यम कुशवाहा, शिवम तिवारी, दुर्विजय सिंघानिया, रजनीश मिश्र, पंकज सिंह, सनोज यादव, रश्मि ओझा, अर्चना पांडेय, पूजा आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें