एडेड जूनियर हाईस्कूलों में भर्ती के लिए अड़े बेरोजगार
उत्तर प्रदेश के अशासकीय सहायता प्राप्त जूनियर हाईस्कूलों में 1894 सहायक अध्यापक और प्रधानाध्यापकों की भर्ती की मांग को लेकर अभ्यर्थियों का धरना आठवें दिन भी जारी है। अभ्यर्थियों ने कहा कि भर्ती...
प्रदेश के अशासकीय सहायता प्राप्त जूनियर हाईस्कूलों में सहायक अध्यापक और प्रधानाध्यापकों के 1894 पदों पर भर्ती पूरी करने की मांग को लेकर अभ्यर्थियों का धरना मंगलवार को आठवें दिन शिक्षा निदेशालय में अपर शिक्षा निदेशक बेसिक कार्यालय के बाहर जारी रहा। ज्ञानवेंद्र सिंह बंटी, रश्मि, पूजा, किरण, साधना, सुधीर तिवारी, रजनीश मिश्र, सुनील कनौजिया, सनोज यादव, मुकेश, विकास वर्मा, मास्टर केवल सिंह, अशोक कुमार आदि अभ्यर्थियों का कहना है कि शासन ने महानिदेशक स्कूल शिक्षा से एक महीने में तीन बार रिपोर्ट मांगी है लेकिन अधिकारियों के स्तर से लगातार लेटलतीफी की जा रही है। तीन साल से भर्ती प्रक्रिया लम्बित है जिसपर कोर्ट से किसी प्रकार की कोई रोक नहीं है। इसलिए 40 हजार से अधिक छात्रों के भविष्य को ध्यान में लेते हुए भर्ती प्रक्रिया जल्द से जल्द शुरू कराने की मांग की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।