पांचवें दिन धरने पर डटे रहे जूनियर एडेड भर्ती के अभ्यर्थी
प्रदेश के अशासकीय सहायता प्राप्त जूनियर हाईस्कूलों में 1894 सहायक अध्यापक और प्रधानाध्यापकों के पदों पर भर्ती की मांग को लेकर अभ्यर्थियों का धरना शिक्षा निदेशालय के बाहर जारी है। प्रदर्शनकारी कहते हैं...
प्रदेश के अशासकीय सहायता प्राप्त जूनियर हाईस्कूलों में सहायक अध्यापक और प्रधानाध्यापकों के 1894 पदों पर भर्ती पूरी करने की मांग को लेकर अभ्यर्थियों का धरना शनिवार को पांचवें दिन शिक्षा निदेशालय में अपर शिक्षा निदेशक बेसिक कार्यालय के बाहर जारी रहा। ज्ञानवेंद्र सिंह, दुर्गविजय सिंघानिया, सुधीर तिवारी, अंकित रावत, ललित यादव, सुनील मौर्य और विशाल वर्मा आदि अभ्यर्थियों का कहना है कि शासन ने महानिदेशक स्कूल शिक्षा से एक महीने में तीन बार रिपोर्ट मांगी है। लेकिन अधिकारियों के स्तर से लगातार लेटलतीफी की जा रही है। प्रदर्शनकारियों का साफ कहना है कि जब तक भर्ती का शासनादेश जारी नहीं होता, तब तक अनवरत धरना जारी रहेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।