मुख्यमंत्री पर टिकी आंदोलित छात्रों की नजर
प्रयागराज में प्रतियोगी छात्र आयोग के बाहर बेमियादी धरने पर बैठे हैं। 11 फरवरी को आरओ/एआरओ 2023 परीक्षा पेपर लीक के कारण निरस्त हो गई थी। छात्रों को आयोग से कोई उम्मीद नहीं, और वे मुख्यमंत्री योगी...
प्रयागराज। आयोग के बाहर बेमियादी धरने पर बैठे प्रतियोगी छात्रों की नजर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर टिकी है। 11 फरवरी को आयोजित आरओ/एआरओ 2023 प्रारंभिक परीक्षा पेपर लीक के कारण निरस्त होने के बाद भी बड़ी संख्या में छात्रों ने आयोग के बाहर प्रदर्शन किया था लेकिन तब आयोग पेपर लीक स्वीकार करने का तैयार नहीं था। कई दिनों तक बवाल के बाद मुख्यमंत्री ने दो मार्च को आरओ/एआरओ प्रारंभिक परीक्षा निरस्त करने का निर्णय लिया था। पिछले दो दिनों से धरना दे रहे छात्रों को आयोग के अफसरों से कोई उम्मीद नहीं है। जिस तरह के बयान आयोग की तरफ से जारी हो रहे हैं उसमें मानकीकरण निरस्त होने की कोई संभावना नहीं है। ऐसे में प्रतियोगी छात्रों को लग रहा है कि मुख्यमंत्री से ही उन्हें राहत मिल सकती है। इतना बड़ा निर्णय सरकार के मुखिया ही ले सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।