असिस्टेंट प्रोफेसर बीएड की परीक्षा कराने को प्रदर्शन
Prayagraj News - अशासकीय सहायता प्राप्त महाविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों ने बीएड परीक्षा तिथि घोषित करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि शैक्षिक मानक के...
अशासकीय सहायता प्राप्त महाविद्यालयों में विज्ञापन संख्या 51 के तहत असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों ने बीएड की परीक्षा तिथि घोषित करने की मांग को लेकर शुक्रवार को उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग एलनगंज के बाहर प्रदर्शन किया। अभ्यर्थियों का कहना है कि जुलाई 2022 में जब ऑनलाइन आवेदन मांगा गया तो शैक्षिक अर्हता मानक के अनुरूप नहीं थी। सर्वोच्च न्यायालय ने एक सितंबर 2023 के आदेश के अनुपालन में शीघ्र परीक्षा कराने का निर्णय दिया है। लिहाजा विज्ञापन में योग्यता संशोधित करते हुए जल्द से जल्द बीएड विषय की भी परीक्षा तिथि घोषित की जाए। साथ ही विज्ञापन संख्या 51 में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को ही परीक्षा में शामिल किया जाए। नए अभ्यर्थियों को शामिल नहीं किया जाए, अन्यथा पुराने उम्मीदवार न्यायालय की शरण में जाने को बाध्य होंगे। गौरतलब है कि असिस्टेंट प्रोफेसर की लिखित परीक्षा 16 और 17 अप्रैल को प्रस्तावित है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।