बेरोजगारी के विरोध में निकाला जुलूस, गिरफ्तार
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के मौके पर युवाओं ने सड़कों पर बेरोजगारी के मुद्दे पर आवाज उठाई। डीएलएड प्रशिक्षुओं ने एक दिन पहले ही रिक्त पदों को नहीं भरे जाने के विरोध...
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के मौके पर युवाओं ने सड़कों पर बेरोजगारी के मुद्दे पर आवाज उठाई। डीएलएड प्रशिक्षुओं ने एक दिन पहले ही रिक्त पदों को नहीं भरे जाने के विरोध में डीएलएड संस्थान से तिरंगा पदयात्रा निकालने की घोषणा कर दी थी।
शुक्रवार सुबह 11 बजे यात्रा निकलनी थी लेकिन 10.30 बजे ही बड़ी संख्या में पुलिस बल वहां तैनात हो गया। यात्रा निकालने की घोषणा करने वाले वहां मौजूद नहीं थे। मौजूद प्रशिक्षुओं से पुलिस अधिकारियों ने साफ कहा कि ज्ञापन देना हो या विरोध करना हो, कोई दिक्कत नहीं, लेकिन सड़क पर यात्रा निकालने की अनुमति नहीं देंगे। इसके बावजूद डीएलएड संयुक्त प्रशिक्षु मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रजत सिंह ने कुछ लोगों के साथ सुभाष चौराहे पर नारेबाजी करते हुये तिरंगा पदयात्रा निकालनी शुरू कर दी। कुछ कदम पर ही डीएलएड प्रशिक्षु आगे बढ़े होंगे कि पुलिस बल वहां पहुंच गया और भगदड़ मची और प्रदेश अध्यक्ष रजत सिंह जिला उपाध्यक्ष मिर्जापुर विनोद पटेल को गिरफ्तार कर लिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।