परिषदीय शिक्षकों के पारस्परिक तबादले का भेजा प्रस्ताव
Prayagraj News - परिषदीय शिक्षकों के पारस्परिक स्थानान्तरण के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा गया है। यह प्रस्ताव विद्यार्थी-शिक्षक अनुपात पर प्रभाव नहीं डालेगा। स्थानान्तरण के लिए कमेटियाँ गठित की जाएंगी और ऑनलाइन...
परिषदीय शिक्षकों के जिले के अंदर और एक से दूसरे जिले में पारस्परिक स्थानान्तरण के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा गया है। बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव सुरेन्द्र कुमार तिवारी की ओर से दस दिसंबर को विशेष सचिव बेसिक शिक्षा को भेजे प्रस्ताव में तर्क दिया गया है कि पारस्परिक तबादले से छात्र शिक्षक अनुपात पर कोई असर नहीं पड़ेगा और शिक्षक अध्यापन का कार्य अधिक सुगमता से कर सकेंगे। जिले के अंदर पारस्परिक तबादले के लिए जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) प्राचार्य की अध्यक्षता में कमेटी गठित की जाएगी, जबकि एक से दूसरे जिले में पारस्परिक स्थानान्तरण के लिए मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में कमेटी गठित होगी। ऑनलाइन स्थानान्तरण के लिए त्रुटिपूर्ण सूचना अपलोड करने के लिए शिक्षक जिम्मेदार होंगे और उनके प्रत्यावेदन पर विचार नहीं होगा। 2024-25 शैक्षणिक सत्र में गर्मी की छुट्टियां बीत चुकी हैं, इसलिए 31 दिसंबर से 14 जनवरी तक जाड़े की छुट्टियों में स्थानान्तरण होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।