राज्य विवि: लॉगिन न बनाने वालों का नहीं जारी होगा प्रवेश पत्र
प्रयागराज के प्रो. राजेंद्र सिंह विश्वविद्यालय ने सभी छात्रों के लिए प्रवेश पत्र के लिए समर्थ पोर्टल पर लॉगिन आईडी बनाना अनिवार्य कर दिया है। बिना लॉगिन, छात्रों को प्रवेश पत्र नहीं मिलेगा। विषम...
प्रयागराज, कार्यालय संवाददाता। प्रो. राजेंद्र सिंह (रज्जू भय्या) राज्य विश्वविद्यालय एवं संबद्ध कॉलेजों के सभी छात्र-छात्राओं को प्रवेश पत्र के लिए समर्थ पोर्टल पर लॉगिन आईडी अनिवार्य रूप से बनानी होगी। जिन विद्यार्थियों के लॉगिन नहीं होगी उनका प्रवेश पत्र विश्वविद्यालय जारी नहीं करेगा। विश्वविद्यालय की विषम सेमेस्टर की परीक्षाएं पांच दिसंबर से शुरू होंगी। परीक्षा नियंत्रक की ओर से विज्ञाप्ति जारी कर स्पष्ट किया गया है कि छात्रों को समर्थ पोर्टल पर लॉगिन बनाना अनिवार्य है। बिना लॉगिन बनाए, किसी भी छात्र को परीक्षा का प्रवेश पत्र जारी नहीं किया जाएगा।
सत्र 2024-25 में नव प्रवेशित छात्रों के लिए यह व्यवस्था पहले से लागू थी, लेकिन अब इसे पुराने छात्रों के लिए भी लागू कर दिया गया है। परीक्षा फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 19 नवंबर थी। वहीं 26 नवंबर तक परीक्षा शुल्क जमा किया जा सकेगा। सत्र 2024-25 के प्रथम सेमेस्टर में नव प्रवेशित छात्रों को छोड़कर, अन्य सभी छात्रों को समयसीमा के भीतर परीक्षा फार्म भरने और शुल्क जमा करने की प्रक्रिया पूरी करनी होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।