राज्य विवि: पांच साल में तैयार करेगा 500 करोड़ की अक्षय निधि
Prayagraj News - प्रो. राजेंद्र सिंह ने राज्य विश्वविद्यालय के लिए 500 करोड़ रुपये की अक्षय निधि की योजना बनाई है। यह निधि विश्वविद्यालय की वित्तीय स्थिरता को बढ़ाएगी और शैक्षिक कार्यक्रमों को बेहतर बनाने में मदद...

प्रो. राजेंद्र सिंह (रज्जू भय्या) राज्य विश्वविद्यालय ने एक महत्वाकांक्षी योजना बनाई है, जिसके तहत वह पांच साल में 500 करोड़ रुपये का अक्षय निधि तैयार करेगा। यह निधि विश्वविद्यालय को अपने वित्तीय संसाधनों को मजबूत करने और अपने शैक्षिक कार्यक्रमों को बेहतर बनाने में मदद करेगी। कुलपति प्रो. अखिलेश कुमार सिंह ने बताया कि यह अक्षय निधि विश्वविद्यालय की वित्तीय स्थिरता को बढ़ावा देगी और उसे अपने शैक्षिक और अनुसंधान कार्यक्रमों को विस्तारित करने में मदद करेगी। इसके अलावा यह निधि विश्वविद्यालय को अपने छात्रों और शोधार्थियों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने में भी मदद करेगी। प्रो. सिंह ने बताया कि अब तक आईटी सेंटर अक्षय निधि दस करोड़, इन्वेशन सेंटर के लिए पांच करोड़ रुपये की अक्षय निधि बनाई गई है। शोध के लिए दस करोड़ की अक्षय निधि तैयार की ली गई है। उन्होंने कहा कि कैंपस एवं संबद्ध कॉलेजों से पढ़ाई कर चुके दस लाख विद्यार्थियों की डिग्री एवं अंक पत्र डिजि लॉकर पर अपलोड कर दिया गया है। ¹
चार वर्ष में शुरू किए गए 36 नए कोर्स
प्रो. सिंह ने कहा कि बीते चार वर्षों में स्नातकोत्तर एवं स्नातक के 36 पाठ्यक्रम शुरू किए गए। इसके अलावा पीएचडी के 24 पाठ्यक्रमों में प्रवेश भी लिए गए। शैक्षणिक विभागों की संख्या भी 12 से बढ़कर 26 हो गई है। परिसर में 280 से बढ़कर 2200 हो गई है। विश्वविद्यालय परिसर एवं महाविद्यालय में राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 को सफलतापूर्वक लागू किया गया है। सभी कोर्सों में सेमेस्टर तथा ग्रेडिंग प्रणाली भी लागू कर दिया गया है। शैक्षिक सत्र 2024-25 से चार वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम शुरू किए गए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।