Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़प्रयागराजProcession Commemorates Martyrs of Karbala with 72 Coffins in Prayagraj

कर्बला के शहीदों की याद में निकाला गया 72 ताबूत का जुलूस

प्रयागराज में गुरुवार को 72 ताबूत के जुलूस के साथ हजरत इमाम हुसैन और कर्बला के 72 शहीदों की शहादत को याद किया गया। मौलाना सैयद इंतेजार आब्दी ने शहीदों की वीरता को पेश किया। जुलूस में विभिन्न धार्मिक व...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजThu, 29 Aug 2024 10:32 PM
share Share

प्रयागराज, संवाददाता। अंजुमन खुद्दामे मोजिजनुमा की ओर से गुरुवार को दरियाबाद स्थित इमामबाड़ा से 72 ताबूत के जुलूस के साथ हजरत इमाम हुसैन और कर्बला के 72 शहीदों की शहादत को याद किया किया। नजीब इलाहाबादी ने सोगवारों को खिताब किया। उसके बाद एक-एक करके 72 ताबूत निकाले गए। मौलाना सैयद इंतेजार आब्दी ने शहीदों की वीरता को पेश किया तो अकीदतमंदों की आंखें नम हो गईं।

ताबूतों पर लोगों ने चादर और फूल चढ़ाकर मन्नतें मांगी। पुराने शहर में गमो अलम की फिजा छायी रही। दर्दनाक मंजरकशी से आंखें डबडबा गयीं। इस मौके पर सैयद शबीहुल हसन जौनपुरी ने मुल्क और कौम के लिए दुआएं की। मेरठ के अली हैदर रिजवी और तारिक नकवी ने जुलूस की जिरायत की। हाजी सैयद अजादार हुसैन ने बताया कि 67 दिवसीय अजादारी के इस जुलूस में अकीदतमंद हजरत इमाम हुसैन के शैदाई गम में डूबे रहे। जलूस में तालिबानी आतंकवाद का विरोध किया गया। पीपल चौराहा कब्रिस्तान दरियाबाद में ताबूतों को दफन करने की रस्म अदा की गई।

अंजुमनों में असगरिया कदीम मंझनपुर कौशाम्बी, अब्बासिया दांदूपुर, अंजुमन अब्बासिया बांदा सदकए जहरा करारी, कदीम दरियाबाद शामिल रहीं। अंजुमन गुन्चए कासिमिया बख्शी बाज़ार ने दफन में हिस्सा लिया। जुलूस के दौरान विभिन्न धार्मिक व सामाजिक संगठनों ने अपने स्टाल लगाए। अंजुमन नकविया ने कैदखाना ए शाम के मंज़र को दर्शाते हुए पंडाल के बाहर नौहाख्वानी की। अंजुमन मोहाफिजे अजा कदीम दरियाबाद के नौहाख्वान हज़रत मासूम अली असग़र के झूला लेकर क़ब्रिस्तान पहुंचे। एक सोच फाउंडेशन व नाज वेलफेयर सोसायटी की ओर से निःशुल्क चिकित्सा शिविर लगाया गया।

इस मौके पर बड़ा ताजिया, बुडढ़ा ताजिया, ऐतिहासिक मुहर्रम कमेटी, झूला कमेटी के पदाधिकारी मौजूद रहे। जुलूस में कई शहरों के जायरीनों ने शिरकत की। जुलूस में गंगा-जमुनी संस्कृति की मिसाल भी दिखी। संचालन नजीब इलाहाबादी ने किया। जफर अब्बास, जायर हुसैन कुंवर, जाफर अब्बास नकवी, जैन अब्बास, मोहम्मद आलम चांद, इशरत खां, जब्बार आब्दी मौजूद रहे। अंजुमन खुद्दामे मोजिजनुमा के अध्यक्ष मौलाना व मुतवल्ली राज हसनैन, हाजी सैयद अजादार हुसैन, नजीब रजा ने शुक्रिया अदा की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें