Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsPro Rajendra Singh University Releases B Ed Third Semester Results Amidst Recruitment Buzz

राज्य विवि : तीन महीने बाद बीएड का परिणाम जारी

Prayagraj News - राजकीय विद्यालयों में प्रवक्ता और एलटी ग्रेड भर्ती की चर्चा के बीच प्रो. राजेंद्र सिंह विश्वविद्यालय ने बीएड के तीसरे सेमेस्टर का परिणाम जारी किया। 10,000 से अधिक छात्रों को परिणाम का इंतजार था,...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजWed, 16 April 2025 11:15 PM
share Share
Follow Us on
राज्य विवि : तीन महीने बाद बीएड का परिणाम जारी

राजकीय विद्यालयों में प्रवक्ता और एलटी ग्रेड भर्ती की सुगबुगाहट के बीच प्रो. राजेंद्र सिंह (रज्जू भय्या) विश्वविद्यालय ने बीएड कर रहे दस हजार से अधिक छात्र-छात्राओं के तृतीय सेमेस्टर का परिणाम बुधवार देर शाम जारी कर दिया। विश्वविद्यालय ने पांच से 20 दिसंबर तक तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा कराई थी। परिणाम का इंतजार कर रहे विद्यार्थियों को चिंता थी कि कब चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा होगी। देरी के कारण ये छात्र राजकीय विद्यालयों में प्रवक्ता और एलटी ग्रेड भर्ती की प्रस्तावित भर्ती से वंचित हो सकते हैं। इन अभ्यर्थियों को आशंका है कि समय से चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा नहीं हुई तो कहीं वे सात साल बाद शुरू होने जा रही नई भर्ती से वंचित न हो जाएं। वैसे भी प्रवक्ता भर्ती में पहली बार बीएड के अनिवार्य होने से प्रतिस्पर्धा कम हो जाएगी तो बीएड करने वालों का फायदा हो जाएगा। माध्यमिक शिक्षा विभाग ने उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग को प्रदेश के 2460 राजकीय हाईस्कूल और इंटर कॉलेजों में एलटी और प्रवक्ता के 9043 पदों पर भर्ती का अधियाचन भेजा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें