Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsPrize Distribution Ceremony at Allahabad University Economics Department Winners Announced

महाकुम्भ पर सर्वश्रेष्ठ रिपोर्ट बनाने वाली सात टीमें पुरस्कृत

Prayagraj News - इलाहाबाद विश्वविद्यालय के अर्थशास्त्र विभाग ने पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया। निबंध, पोस्टर और आशु भाषण प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार दिए गए। स्नातक छात्रों ने महाकुम्भ मेले पर अध्ययन किया...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजSat, 29 March 2025 09:14 PM
share Share
Follow Us on
महाकुम्भ पर सर्वश्रेष्ठ रिपोर्ट बनाने वाली सात टीमें पुरस्कृत

इलाहाबाद विश्वविद्यालय के अर्थशास्त्र विभाग की ओर से शनिवार को पुरस्कार वितरण समारोह हुआ। कार्यक्रम में निबंध प्रतियोगिता, पोस्टर प्रतियोगिता एवं आशु भाषण प्रतियोगिता के विजेताओं को प्रमाण पत्र एवं शील्ड प्रदान किए गए। साथ ही स्नातक के तीनों वर्षों के छात्रों की ओर से महाकुम्भ मेले में विभिन्न विषयों पर सर्वेक्षण व अध्ययन किया गया था। सर्वश्रेष्ठ रिपोर्ट बनाने वाली सात टीमों को प्रोत्साहन पुरस्कार दिया गया। मुख्य अतिथि पूर्व आईएएस बादल चटर्जी ने छात्रों को किताबी ज्ञान को व्यावहारिकता पर परखने की सीख दी। समाज में जो प्रसारित हो रहा है, उसे सिर्फ मान नहीं लेना है बल्कि उसपर गहन चिंतन करना है, फिर अपनी राय बनानी है। इस अवसर पर विभागाध्यक्ष प्रो. किरण सिंह, डॉ. भारतेंदु कुमार चतुर्वेदी, डॉ. सुमेधा पांडेय, डॉ. अदिति पांडेय, डॉ. रेखा गुप्ता, डॉ. प्रदीप सिंह, डॉ. धर्मनाथ, डॉ. श्रीधर, डॉ. गरिमा मौर्य, आंचल सिंह, डॉ. करीमुल्लाह खान आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें