पीएम मोदी की अगवानी के लिए निषादराज क्रूज ने किया प्रस्थान
महाकुम्भ से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन से पहले निषादराज क्रूज वाराणसी से प्रयागराज के लिए रवाना हुआ। यह क्रूज आईडब्ल्यूएआई द्वारा रवाना किया गया है। पीएम मोदी 13 दिसंबर को प्रयागराज आएंगे...
महाकुम्भ के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन से पहले निषादराज क्रूज वाराणसी से प्रयागराज के लिए रवाना हो गया। निषादराज क्रूज को भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण (आईडब्ल्यूएआई) ने रवाना किया। अत्याधुनिक सुविधाओं वाले इस क्रूज को रिसीव करने के लिए कस्तूरबा समेत दो वीआईपी बोट पहले ही आ गए हैं। दोनों बोट नैनी ब्रिज के नीचे खड़े हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रयागराज आगमन 13 दिसंबर को प्रस्तावित है। शृंग्वेरपुर धाम में भगवान राम और निषादराज की प्रतिमा का पीएम मोदी अनावरण करेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री निषादराज क्रूज पर सवार होकर अरैल से संगम तक आएंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।