अरिहंत को देख होता है गौरव का अहसास
Prayagraj News - प्रयागराज में, 54 साल पहले के युद्ध में भारत की विजय में अरिहंत टैंक का महत्वपूर्ण योगदान रहा। पाकिस्तानी पैटन टैंक को ध्वस्त करने वाले इस टैंक को अब्दुल हमीद द्वार पर स्मारक के रूप में रखा गया है। यह...

प्रयागराज। 54 साल पहले युद्ध में पाकिस्तान पर भारत को मिली विजय में अरिहंत का योगदान भुलाया नहीं सकता। उसी युद्ध में पाकिस्तान ने अमेरिका में निर्मित पैटन टैंक का इस्तेमाल किया था। पाकिस्तानी टैंक धराशाई हो गया और भारतीय सेना के अरिहंत की जय-जय हुई। प्रयागराज के रेड ईगल डिवीजन के शहीद अब्दुल हमीद द्वार पर स्मारक के तौर रखे अरिहंत टैंक को देखने के बाद हर भारतीय को गर्व महसूस होता है। यही टैंक पुरानी छावनी के आर्मी पब्लिक स्कूल में भी स्मारक के तौर पर रखा गया है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अभय अवस्थी बताते हैं कि अरिहंत टैंक ने दुश्मन सेना के छक्के छुड़ा दिए थे।
वहीं, 1971 के युद्ध में भारत में निर्मित 75/24 पैक हाउइट्जर गन ने भी कमाल किया था। स्वदेशी गन को खच्चर से भी कहीं ले जाया जा सकता था। यह गन स्मारक के तौर पर शहीद अब्दुल हमीद द्वार के सामने रखी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।