Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsPressure of VIP Protocols Mounts on Employees Amid Kumbh Mela Preparations

महाकुम्भ ने सरकारी और निजी कर्मचारियों को सिखाया प्रोटोकॉल

Prayagraj News - प्रयागराज में महाकुम्भ की तैयारियों के बीच सरकारी और निजी कर्मचारियों पर वीआईपी प्रोटोकॉल का दबाव बढ़ गया है। चार हजार से अधिक प्रोटोकॉल जारी किए गए हैं। संगम स्नान के लिए विशेष व्यवस्थाएं की जा रही...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजSun, 23 Feb 2025 11:09 AM
share Share
Follow Us on
महाकुम्भ ने सरकारी और निजी कर्मचारियों को सिखाया प्रोटोकॉल

प्रयागराज, पीयूष श्रीवास्तव। महाकुम्भ की भव्य तैयारियों के बीच सरकारी और निजी दोनों ही क्षेत्र के कर्मचारियों पर प्रोटोकॉल का भारी दबाव पड़ रहा है। वीआईपी अतिथियों की सेवा-सुविधा सुनिश्चित करने के लिए अब तक चार हजार से अधिक प्रोटोकॉल जारी किए जा चुके हैं। इसके अलावा अन्य सरकारी विभागों और निजी कंपनियों के कर्मचारी इस वीआईपी प्रोटोकॉल से परेशान हैं। प्रोटोकॉल क्या होता है, महाकुम्भ ने सबको सिखा दिया।

महाकुम्भ में आने वाले अतिथियों को संगम स्नान कराने और उनकी हर जरूरत पूरी करने की जिम्मेदारी सरकारी कर्मचारियों को सौंपी गई है। पुलिस और प्रशासन की ओर से वीआईपी के आने पर प्रोटोकॉल जारी करके एक-एक अफसरों के साथ सुरक्षा के लिए पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई जा रही है। इसके बाद उन्हें संगम स्नान के लिए स्टीमर का इंतजाम करना है। पुलिस और प्रशासन के अलावा रेलवे, शिक्षा, आयकर, जीएसटी, बैंक, बिजली, स्वास्थ्य, नगर निगम, पीडीए आदि विभागों के कर्मचारी भी प्रोटोकॉल के तहत आने वाले अतिथियों को यही सुविधा दिलाने में परेशान हैं।

सिर्फ सरकारी ही नहीं, निजी कंपनियों के अधिकारी और कर्मचारी भी महाकुम्भ की व्यवस्था में व्यस्त हैं। निजी कंपनी में मेडिकल रिप्रजेंटेटिव रितेश ने बताया कि बाहर से आने वाले डॉक्टरों के लिए नाव से संगम स्नान करना एक बड़ी चुनौती थी। प्रोटोकॉल के तहत बाइक से घाट तक ले गए, लेकिन इसके बाद भी नाव नहीं मिली तो लोग नाराज हो गए। वहीं प्राइवेट कंपनी में काम करने वाले अमित ने बताया कि होटल और टेंट सिटी में बुकिंग के लिए बड़ी जद्दोजहद करनी पड़ी। कोई भी वीआईपी हकीकत सुनने को तैयार नहीं है। इसी तरह सिविल लाइंस स्थित एक निजी कंपनी के एचआर राजेश ने बताया कि दिल्ली से आने वाले अफसर कॉल करके बोल देते हैं कि होटल बुक करा दो। कैसे समझाएं कि यहां पर होटलों में कमरा खाली नहीं है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें