पांच से 10 फरवरी के बीच आएंगी राष्ट्रपति
Prayagraj News - राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु महाकुम्भ में गंगा पूजन करने के लिए 5 से 10 फरवरी के बीच आएंगी। 10 जनवरी को प्रस्तावित कार्यक्रम पर उनका आना संभव नहीं है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का दौरा 8 से 10 जनवरी के...
महाकुम्भ में गंगा पूजन करने के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु पांच से 10 फरवरी के बीच आएंगी। 10 जनवरी को प्रस्तावित कार्यक्रम पर उनका आना संभव नहीं है। राष्ट्रपति कार्यालय से अब तक प्रस्तावित कार्यक्रम पर अंतिम सहमति न मिलने पर अफसरों ने अब अगले महीने की तैयारी शुरू कर दी है। इतना जरूर है कि आठ से 10 जनवरी के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आ सकते हैं। उनका यह दौरा महाकुम्भ की तैयारियों के मद्देनजर होगा। मेला प्राधिकरण कार्यालय के अफसरों का कहना है कि 10 जनवरी के प्रस्तावित कार्यक्रम में अब तक मुहर नहीं लग सकी है। अगर उन्हें आना होता तो अंतिम कार्यक्रम आ जाता। वैसे भी इस वक्त महाकुम्भ की तमाम तैयारियां चल रही हैं। ऐसे में काम प्रभावित भी हो सकते हैं। यहां अफसरों ने जब राष्ट्रपति कार्यालय संपर्क किया तो पांच से 10 फरवरी के बीच की तारीख में आने की बात फिलहाल कही गई है। जिला प्रशासन के एक अफसर ने बताया कि राष्ट्रपति का कार्यक्रम अगले महीने प्रस्तावित है, जबकि मुख्यमंत्री आठ से 10 जनवरी के बीच आ सकते हैं। इसके लिए तैयारी शुरू की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।