Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़प्रयागराजPreparations for Mahakumbh 2025 Intensify at Delhi Metro Stations

दिल्ली मेट्रो पर दिखने लगा प्रयागराज महाकुम्भ का आभामंडल

महाकुम्भ 2025 की तैयारियां दिल्ली मेट्रो स्टेशनों पर भी तेजी से चल रही हैं। महाकुम्भ से जुड़ी जानकारी वाले पोस्टर लगाए गए हैं, जिनमें प्रमुख स्नान पर्वों की तारीखें दी गई हैं। रेलवे एक नवंबर से...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजFri, 18 Oct 2024 06:39 PM
share Share

महाकुम्भ की तैयारियां जोरों पर हैं और इसका प्रभाव अब दिल्ली मेट्रो स्टेशन पर भी देखा जा सकता है। मेट्रो स्टेशनों पर महाकुम्भ 2025 से जुड़ी जानकारी देने वाले पोस्टर लगाए गए हैं, जिनमें प्रमुख स्नान पर्वों की तारीखें स्पष्ट रूप से लिखी हैं। महाकुम्भ 2025 के मद्देनजर विभिन्न विभाग तैयारी में जुटे हैं। रोडवेज से लेकर रेलवे तक सभी श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विशेष इंतजाम कर रहे हैं। रेलवे ने एक नवंबर को पूरे देश के श्रद्धालुओं के लिए एक टोल-फ्री नंबर जारी करेगा, जो 10 प्रमुख भारतीय भाषाओं में सेवा देगा। यह नंबर श्रद्धालुओं की यात्रा से जुड़ी किसी भी समस्या या असमंजस का समाधान करेगा। पर्यटन और संबंधित विभागों की ओर से यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि श्रद्धालुओं को हर प्रकार की सहायता मिले।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें