डेढ़ लाख टन राख से बनेगी आधुनिक पुल की सर्विस लेन
Prayagraj News - प्रयागराज में गंगा पर बन रहे सिक्स लेन पुल की सर्विस लेन का निर्माण शुरू होने जा रहा है। इसके लिए डेढ़ लाख टन राख का इस्तेमाल किया जाएगा। सिंगला कंपनी ने एनटीपीसी से करार किया है और मई के दूसरे सप्ताह...
प्रयागराज। गंगा पर बन रहे सिक्स लेन पुल की सर्विस लेन को बनाने की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। मलाक हरहर से पुल को जोड़ने के लिए चार किमी लंबी लेन के लिए डेढ़ लाख टन राख का इस्तेमाल किया जाएगा। इसके लिए पुल बना रही सिंगला कंपनी ने एनटीसीपी से करार पर समझौता किया है। मई के दूसरे सप्ताह से राख के साथ मिट्टी व पत्थर के मिश्रण से लेन को बनाने का कार्य शुरू किया जाएगा। कंपनी की ओर से जहां एक सप्ताह पहले पुल को बनाने के लिए डेढ़ साल की मोहलत दिए जाने को लेकर सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय को पत्र लिखा गया था। वहीं 17 अप्रैल को चार किमी की सर्विस लेन के लिए राख उपलब्ध कराने को एनटीपीसी से करार किया गया। इस लेन को बनाने के लिए राख की खेप मई के दूसरे सप्ताह से आनी शुरू हो जाएगी और जिसे तैयार करने में कम से कम छह महीने का वक्त लगेगा।
महाकुम्भ के लिए बनाए गए स्टील ब्रिज से शहर की ओर आने के लिए भी राख का इस्तेमाल किया जा चुका है। जब स्टैनली रोड चौराहे से लेकर लाला लाजपत राय रोड तक करीब पांच सौ मीटर के क्षेत्र में राख व मिट्टी के मिश्रण से सड़क को तैयार कराया गया था। कंपनी के एमडी सुनील सिंगला ने बताया कि हमारा प्रयास है कि दस मई से सर्विस लेन को बनाना शुरू किया जाए। जिसे अक्तूबर से पहले पूरा कर लिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।