Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़प्रयागराजPrepaid will be made from postpaid if electricity bill is not deposited

बिजली बिल जमा नहीं करने पर पोस्टपेड से बन जाएंगे प्रीपेड

बिजली बिल नियमित जमा कीजिए। बिजली बिल समय से नहीं जमा करने वाले पोस्टपेड उपभोक्ता प्रीपेड में तब्दील कर दिए जाएंगे। यानी जितना का प्रीपेड मीटर...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजFri, 12 Feb 2021 03:00 PM
share Share

प्रयागराज। वरिष्ठ संवाददाता

बिजली बिल नियमित जमा कीजिए। बिजली बिल समय से नहीं जमा करने वाले पोस्टपेड उपभोक्ता प्रीपेड में तब्दील कर दिए जाएंगे। यानी जितना का प्रीपेड मीटर रिचार्ज कराएंगे उतनी ही बिजली खर्च कर पाएंगे। बिजली विभाग बकाएदारों पर नकेल कसने की तैयारी कर रहा है।

बिजली विभाग के इंजीनियर समय से बिल जमा नहीं करने वाले उपभोक्ताओं की सूची तैयार कर रहे हैं। पहले चरण में बिजली विभाग की नजर स्मार्ट मीटर वाले उपभोक्ताओं पर है। स्मार्ट मीटर वाले उपभोक्ताओं के बकाए का पता कार्यालय में बैठकर पता लगाया जा सकता है।

समय से बिल जमा नहीं करने पर बिजली विभाग प्रीपेड मीटर लगा देगा। प्रीपेड मीटर में मोबाइल की तरह पहले रिचार्ज कराना होगा। जितने का रिचार्ज होगा, उतनी ही बिजली खर्च कर पाएंगे। बिजली विभाग के इंजीनियरों का कहना है कि इस तरह की योजना बन रही है। इससे बिल बकाया करने, कनेक्शन काटने का झंझट समाप्त हो जाएगा।

पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के मुख्य अभियंता विनोद कुमार गंगवार ने बताया कि अब बिजली उपभोक्ताओं को समय से बिल जमा करना पड़ेगा। विभाग अब अधिक बकाए पर कनेक्शन काटने का इंतजार नहीं कर रहा है। वर्तमान में चलाए जा रहे अभियान के तहत छोटे बकाए पर भी कनेक्शन काटे जा रहे हैं। अभी उपभोक्ताओं को बिल जमा करने के लिए चेताया जा रहा है। समय से बिल नहीं जमा करने वाले उपभोक्ताओं के घर प्रीपेड मीटर लगाने को लेकर मंथन हो रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें